पश्चिम विहार में युवक की चाकुओं से गोद कर की हत्या
आरोपियों के खिलाफ पश्चिम विहार वेस्ट थाने की पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरु कर दी है. आरोप है की प्रशांत के साथ पहले भी धक्का मुक्की की गई थी. इस दौरान पंकज और एक अन्य लोगों ने बीच बचाव कर दिया था,
पश्चिम विहार वेस्ट थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू से गोदकर और गला रेतकर हत्या की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया. मृतक का नाम प्रशांत था. और इस मामले में सभी आरोपी अभी फरार हैं.आरोप है की बड़े भाई के सामने चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. आरोपित को इस बात का एतराज था कि प्रशांत का उसकी बहन से अच्छी दोस्ती थी. कई बार लड़की के भाई ने प्रशांत को समझाया भी था, लेकिन मेलजोल खत्म नही हो रही थी. फिर बहाने से प्रशांत को बीती रात रेलवे लाइन के किनारे ले गया और उसके शरीर पर ताबड़तोड़ चाकू से कई बार वार कर दिया.हालांकि प्रशांत का बड़ा भाई जब तक वारदात वाली जगह पर पहुंचा आरोपियों ने उसका काम तमाम कर दिया था. प्रशांत के शरीर पर एक दो नही 36 बार चाकू से वार किया गया. और उसके बाद गला भी रेत दिया गया. पंकज को देखते ही सभी प्रशांत को मरणासन्न हालत में रेलवे लाइन किनारे छोड़कर भाग गए. प्रशांत अपने पिता व भाई बहनों के साथ ज्वालापुरी में रहता था. कल रात 22 सितंबर को प्रशांत को पड़ोस में रहने वाले युवक उसके घर पर आए थे और बहाने से ले गए.आरोपियों के खिलाफ पश्चिम विहार वेस्ट थाने की पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरु कर दी है. आरोप है की प्रशांत के साथ पहले भी धक्का मुक्की की गई थी. इस दौरान पंकज और एक अन्य लोगों ने बीच बचाव कर दिया था, बावजूद उसके एक युवक ने प्रशांत को जान से मारने की धमकी दी थी. बॉडी को संजय गांधी
अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया