छठे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का योग वालेंटियर्स ने किया बहिष्कार...
एक तरफ जहां आज पूरे विश्व मे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है।वही योग वालेंटियर्स इस योग दिवस का बहिष्कार कर रहे है ।यमुनानगर में भी छटे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का योग वालेंटियर्स ने बहिष्कार किया।काले रिबन लगाकर योग मुद्रा में जिला सचिवालय के बाहर हरियाणा योग शिक्षक संघ के बैनर तले जिले के सभी योग वालेंटियर्स ने अनाज मंडी गेट पर दिया धरना । पुनः नियुक्ति की मांग को लेकर दिया धरना ।योग वालेंटियर्स का कहना है कि हमारा बहिष्कार योग के खिलाफ नही सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ है।
यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय) || योग दिवस पर योग वालेंटियर्स का बहिष्कार ।काले रिबन लगाकर योग मुद्रा में बैठी योग शिक्षक नीरू मित्तल मीडिया से बात करते हुए भावुक हो गयी और बताया कि हम 2018 में खेलकूद विभाग में लगे थे। लेकिन हमारी इतनी दुर्दशा कर दी गई है आज हमें सड़कों पर बैठकर अपनी मांगे रखनी पड़ रही है। हमारे साथ बहुत अन्याय हुआ हमें झूठे आश्वासन दिया जा रहा है। यह बात हमारे पास जो परिषद से आई थी कि हमारी शीघ्र ही नियुक्ति आयुष विभाग में कर दी जाएगी ।जो की योग विभाग आयुष विभाग का है । लेकिन अभी तक हमारी नियुक्ति नहीं की गई। हमारा छोटा सा प्रयास है हमने इसके लिए बहुत मेहनत की है हमारे यहां पर जितने भी योग के साथी है उन्होंने लगातार कई सालों तक परिश्रम किया है ।बहुत सेवा कर रहे हैं सामाजिक और पारिवारिक क्षेत्र में भी। सभी अपनी योग्यता के आधार पर लगे थे और निपुण है। हमे खेलकूद विभाग में लगाया गया था सब युवा हैं जो आज बेरोजगार हो चुके है ।सरकारी नीति एक तरफ सरकार योगा की बात करती है योग की बात करती है हमारा देश इस समय जो योग में विश्व गुरु है पूरी विश्व ख्याति प्राप्त हो रहा है। और हरियाणा में देखो योग शिक्षकों का क्या हाल हो रहा है सड़को पर बैठना पड़ रहा है। वही योग वालेंटियर्स दीपक बडोला ने बताया कि आज हम अपनी मांगों को लेकर यह धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं ।हमारा जीवन योग को समर्पित है ।सरकार ने में 1 साल के अनुबंध के आधार पर रखा था। उसके बाद दोबारा हमें नियुक्ति प्रदान नहीं की गई | आज हमें डेढ़ साल हो चुका है घरों पर बैठे हुए ।न सरकार योग शिक्षकों के बारे में कुछ नही सोच रही है ना ही हमारे बारे में कोई कार्रवाई की है। इसलिए आज हम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का बहिष्कार कर रहे हैं। और यह पूरे हरियाणा में हर जिला स्तर पर योग वालेंटियर्स द्वारा किया जा रहा है। हम योग का बहिष्कार नहीं कर रहे हैं बल्कि सरकार की गलत नीतियों का आविष्कार कर रहे हैं।