यमुनानगर वीडियो हुआ वायरल महिला ने जहर खाकर दी जान ...... जिसमे मृतका के परिजनों ने पुलिस को एक सुसाइड नोट भी दिया .....
ज़हर खा लिया और उसकी मौत हो गयी।वीडियो में जब वह अपने जेठ के साथ गयी तो उस वक्त रामपाल नाम के व्यक्ति ने उस महिला के बारे अभद्र टिप्पणी की जिससे आहत होकर उसने अपनी जान दे दी।इस मामले में धारा 306 और आइटी एक्ट के तहत रामपाल पर मामला दर्ज किया गया है ।जो अन्य व्यक्ति दिख रहे उनकी पहचान की जा रही है।
यमुनानगर वीडियो वायरल से आहत महिला ने जहर खाकर की दी अपनी जान ।मामला थाना छप्पर एरिया के गांव चूडियाला का माजरा का है ।जहाँ की रहने वाली महिला बलजिंद्र की वीडियो वायरल कर दी गई। जिससे आहत होकर उसने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। वायरल वीडियो में उस पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है और उसे किसी दूसरे व्यक्ति के साथ खेत में आने की बात कही गई है। मृतका के परिजनों ने पुलिस को एक सुसाइड नोट भी दिया है। जिसमें वीडियो वायरल करने वाले अकालगढ़ का माजरा के रामपाल पर आरोप लगा है।पुलिस का कहना है कि महिला के बेटे की शिकायत पर रामपाल के खिलाफ आइटी एक्ट व 306 के तहत केस दर्ज किया गया है। वायरल वीडियो में जो अन्य युवक दिख रहे हैं। उनकी भी पहचान की जा रही है। मृतका के बेटे नीरज कुमार ने बताया कि उनकी मां 50 साल की बलजिंद्र कौर 23 अक्टूबर को दोपहर साढे 12 बजे अकालगढ़ माजरा में सरदार सुच्चा सिंह के पास हमारे ताया श्याम लाल के साथ गई थी। आरोप है कि वहां पर अकालगढ़ का माजरा का रामपाल व कई अन्य युवक खड़े थे। उन्होंने धमकी देते हुए मां से कहा कि तू गलत औरत है। तेरी वीडियो वायरल करूंगा। जिससे तेरी समाज में बेइज्जती होगी। आरोप है कि 24 अक्टूबर को यह वीडियो वायरल कर दी गई। इस वीडियो में उसे किसी दूसरे व्यक्ति के साथ बताया गया। जबकि इसमें कोई सच्चाई नहीं है। उनकी मां पैसे लेने के लिए गई थी। रामपाल ने रंजिशन उसे बदनाम करने के लिए यह वीडियो वायरल की है। परेशान होकर उनकी मां ने जहरीली दवाई खाकर जान दे दी। वही इस मामले में पोस्टमार्टम करवाने पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि 50 वर्षीय महिला की ज़हर खाने से मौत हुई है उसके बेटे द्वारा हमे शिकयत दी गई है जिसमे बताया गया कि रामपाल नाम के व्यक्ति ने उस पर अभद्र टिप्पणी कर उसकी वीडियो वायरल की जिससे आहत होकर उसने ज़हर खा लिया और उसकी मौत हो गयी।वीडियो में जब वह अपने जेठ के साथ गयी तो उस वक्त रामपाल नाम के व्यक्ति ने उस महिला के बारे अभद्र टिप्पणी की जिससे आहत होकर उसने अपनी जान दे दी।इस मामले में धारा 306 और आइटी एक्ट के तहत रामपाल पर मामला दर्ज किया गया है ।जो अन्य व्यक्ति दिख रहे उनकी पहचान की जा रही है।