सावन मास से शुरू होने वाली कावड़ यात्रा को लेकर यमुनानगर पुलिस पूरे तरीके से अलर्ट

कावड़ यात्रा शुरू हो गई है। हमने 6 सेक्टर में जिले को बंटा है जिसमें 8 पीसीआर राइडर्स और जिले में 14 नाके लगाए गए हैं। और जहां भी शिविर लगाए जाएंगे उसके ऊपर भी सीसीटीवी कैमरा के साथ निगरानी रखी जाएगी।

सावन मास से शुरू होने वाली कावड़ यात्रा को लेकर यमुनानगर पुलिस पूरे तरीके से अलर्ट

यमुनानगर (सुमित ऑबरॉय ) || सावन मास से शुरू होने वाली कावड़ यात्रा को लेकर यमुनानगर पुलिस पूरे तरीके से अलर्ट है । यमुनानगर पुलिस द्वारा कांवड़ यात्रा को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई है कौन कौन से रूट से कहां-कहां से कावड़ियों ने जाना है इस को लेकर प्रशासन के साथ मीटिंग भी की जा चुकी है वही यमुनानगर के साथ लगते पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश उत्तराखंड सीमा पर भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खाका तैयार कर लिया गया है वही इस यात्रा में भारी संख्या में शिव भक्त आते हैं जिसे लेकर सुरक्षा के पूरे बंदोबस्त किए जा चुके हैं और बाहर से भी पुलिस बल मंगवाया गया है शिविरों में सीसीटीवी से मॉनिटरिंग की जाएगी साथ ही जो भी रास्ते हैं वहां पर भी लाइट और सीसीटीवी की व्यवस्था की गई है ताकि पूरी निगरानी रखी जा सके वही यातायात बाधित ना हो इसके लिए भी अलग से रूट को डाइवर्ट किया गया है। वही जिस रास्ते से कावड़ यात्रा निकलेगी उस दौरान मीट मच्छी की दुकाने जो उस रुट में आएंगी वो भी बन्द रहेगी। कावड़ यात्रा को लेकर हरियाणा से सटे कई राज्यो के पुलिस अधिकारियों की उतराखण्ड में हुई उच्च स्तरीय बैठक हुई। डीएसपी हेड क्वाटर सुभाष चंद ने कांवड़ यात्रा आज से 30 तारीख तक कावड़ यात्रा शुरू हो गई है। हमने 6 सेक्टर में जिले को बंटा है जिसमें 8 पीसीआर राइडर्स और जिले में 14 नाके लगाए गए हैं। और जहां भी शिविर लगाए जाएंगे उसके ऊपर भी सीसीटीवी कैमरा के साथ निगरानी रखी जाएगी। और शिविरों के बाहर बैरी गेटिंग की जाएगी ताकि आने जाने वाले ट्रैफिक में कोई बाधा ना पड़े और शिव भक्तों को भी कोई दिक्कत ना आए। हमारी एक मीटिंग उत्तराखंड के डीजीपी के साथ हुई थी उसमें कई राज्यों के बड़े अधिकारियों ने भाग लिया था ।