यमुनानगर माँ की ममता हुई शर्मसार अपने जिगर के टुकड़े और एक दिन की नवजात बच्ची को जिंदल पार्क की झाड़ियों में फेंक हुई फरार
नवरात्रि शुरू होने वाले हैं और इन्हीं नवरात्रों में जहां अलग-अलग दिन देवियों के विभिन्न रूप की पूजा होती है ।वहीं उसके बाद कन्या पूजन यानी कि कंजके बिठाई जाती हैं। लेकिन जब कन्याओं के साथ ही ऐसा होगा तो कन्या पूजन के लिए कन्याएं कहा से मिलेंगी। इतनी जागरूकता के बाद भी ऐसे मामले अक्सर सामने आते हैं
यमुनानगर माँ की ममता हुई शर्मसार।अपने जिगर के टुकड़े और एक दिन की नवजात बच्ची को जिंदल पार्क की झाड़ियों में फेंक हुई फरार। पार्क में घूम रहे बच्चों ने और पार्क के गार्ड ने अंधेरे में जब बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो झाड़ियों के पास एक मासूम बच्ची को देखा जो अस्पताल के कपड़ो में लिपटी हुई थी।जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस और चाइल्ड लाइन को दी और बच्ची को ईलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया ।वही पुलिस ने गार्ड के बयानों पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।रात के अंधेरे में जिगर के टुकड़े को फेंक कलयुगी मां हुई फरार। जानकारी के अनुसार यह नवजात बच्ची 1 दिन की है और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि जिंदल पार्क के पास झाड़ियों में मिली। और यहां के गार्ड और घूम रहे बच्चों ने जब बच्चे के रोने की आवाज सुनी इसकी सूचना पुलिस और चाइल्डलाइन को दी जिसके बाद बच्ची को सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। चार लाइन की डायरेक्टर अंजू वाजपेई ने बताया कि उन्हें जिंदल पार्क से फोन पर सूचना मिली थी कि एक नवजात बच्चियां झाड़ी में पड़ी है जो सूचना के बाद हमारी टीम 5 मिनट में वहां पहुंच गई थी हमने वहां से बच्ची को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया फिलहाल बच्ची ठीक लग रही है और यह 1 दिन की नवजात बच्ची है जिसे कोई यहां छोड़ कर चला गया है हमने पुलिस को भी इसकी सूचना दी है वही बच्ची का इलाज करवाया जा रहा है जांच के बाद ही सही स्थिति पता लग पाएगी। वहीं झाड़ियों में बच्ची के मिलने की सूचना के बाद थाना शहर पुलिस भी सिविल अस्पताल में पहुंची ।और उन्होंने जिंदल पार्क के गार्ड के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।उनका कहना है कि इस पूरे मामले की जांच की जाएगी कि आखिर किस ने इस बच्ची को यहां झाड़ियों में फैंका नवरात्रि शुरू होने वाले हैं और इन्हीं नवरात्रों में जहां अलग-अलग दिन देवियों के विभिन्न रूप की पूजा होती है ।वहीं उसके बाद कन्या पूजन यानी कि कंजके बिठाई जाती हैं। लेकिन जब कन्याओं के साथ ही ऐसा होगा तो कन्या पूजन के लिए कन्याएं कहा से मिलेंगी। इतनी जागरूकता के बाद भी ऐसे मामले अक्सर सामने आते हैं ।जहां नवजात बेटियों को जन्मी नन्ही परियों को ऐसे मरने के लिए छोड़ दिया जाता है ।अब देखना होगा कि इस पुलिस जांच में इस बच्ची का गुनहगार कौन है यह कब तक पता लग पाएगा।