यमुनानगर : गरीबों के राशन में हेराफेरी खराब आटा सप्लाई करने की शिकायत पर जिला प्रशासन ने सढोरा में की छापेमारी ...
गरीबों के राशन में हेराफेरी। फ्लोर मिल में हैफेड के गेहूं के आटे की बजाय कहीं और का खराब आटा सप्लाई करने की शिकायत पर जिला प्रशासन ने सढोरा में छापेमारी की।छापेमारी में कुछ खामियां पाई गई जिसकी डिटेल्ड रिपोर्ट बनाकर डायरेक्टर फ़ूड सप्लाई को भेज दी गयी है।पूरी जांच के बाद ही मामला सपष्ट हो पायेगा।
यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय) || गरीबों के राशन में हेराफेरी। फ्लोर मिल में हैफेड के गेहूं के आटे की बजाय कहीं और का खराब आटा सप्लाई करने की शिकायत पर जिला प्रशासन ने सढोरा में छापेमारी की। छापेमारी में कुछ खामियां पाई गई जिसकी डिटेल्ड रिपोर्ट बनाकर डायरेक्टर फ़ूड सप्लाई को भेज दी गयी है।पूरी जांच के बाद ही मामला सपष्ट हो पायेगा। राशन डिपो पर जरूरतमंदों के लिए सप्लाई होने वाले आटे में मिलावट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह बात अधिकारियों की गठित टीम की जांच में सामने आई जांच में पाया गया कि हैफेड के गेहूं से आटा तैयार करने की बजाय कहीं और से घटिया क्वालिटी आटा मंगा कर सप्लाई करने की तैयारी थी। इस मामले के पकड़े जाने के बाद है हैफेड के पदाधिकारियों की तरफ से शिकायत पुलिस को दी गई ।उधर विभाग ने फ्लोर मिल की सप्लाई सस्पेंड कर दिया ।वहां से हैफेड गेहूं का वापस उठा रहा है वही जो आटा अब तक सप्लाई किया गया है उसकी भी सैंपलिंग की जा रही है ताकि पता चल सके कि उसमें कोई गड़बड़ी तो नहीं थी।जानकारी के अनुसार हैफेड के डीएम ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बालाजी फूड इंडस्ट्री में निरीक्षण किया गया ।वहाँ जो 225 क्विंटल गेहूं उतारा जा रहा था जो नीले रंग की छपाई वाले कट्टो में था ।वही 223 कट्टे हैं हैफेड की गेहूं वाले खाली पड़े थे ।एक दूसरे को गोदाम में हैफेड के कट्टों के साथ ओम शुभ लाभ एग्रीटेक प्राइवेट लिमिटेड यूनिट वन लालनपुर की छपाई वाले और 25 अन्य खराब कट्टे मिले। मौके पर मौजूद फ्लोर मिल में एक कर्मचारी से जब जानकारी मांगी गई तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जांच में यह मिला कि कुछ बिल मिले हैं कि उसमें 500 कट्टे आटा के लिए गए ।वहीं अन्य एक बिल में 160 के आटे के मिले इस तरह से माना जा रहा है कि जो आटा मिल द्वारा लिया गया है वह राशन डिपो पर सप्लाई की सप्लाई के लिए गया था ।यहां मिले कई क्विंटल आटे की क्वालिटी भी बेहद खराब मिली है।डीसी यमुनानगर मुकुल कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी सढोरा में एक बालाजी कंपनी है जिन्हें हैफेड का आटा बनाने का टेंडर मिला हुआ था। जिसके अंदर वो गेंहू की पिसाई करते थे।यह शिकायत मिली थी जिस आटे की पिसाई हो रही थी वह किसी और सौर्स से आ रहा था। उसके लिए एसडीएम बिलासपुर नवीन आहूजा की ड्यूटी लगाई थी उन्होंने अपनी टीम के साथ मौके पर जाकर तफ्तीश कि उन्होंने अपनी डिटेल रिपोर्ट जो खामियां मिली है ।उसकी डिटेल रिपोर्ट डायरेक्टर फूड सप्लाई को भेज दिया गया।