यमुनानगर : अनिल विज ने मीडिया से कई मुद्दों पर की चर्चा करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना ....

वही कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा है की जो गठबंधन की सरकार बनी है प्रदेश का दुर्भाग्य है।इस पर अनिल विज ने हंसते हुए कहा कि उनके लिए तो दुर्भाग्य ही है उनको सत्ता से बाहर रहने दिया लोगों ने। लोगों ने सत्ता के अंदर उनको नहीं आने दिया ।उनके लिए इससे बड़े दुर्भाग्य की बात क्या हो सकती है ।लेकिन ऐसा कहकर वह जनमत का अपमान कर रहे हैं देश का जो सविधान है उसका अपमान कर रहे हैं ।हमें उन्होंने नहीं बनाया हमें जनता ने बनाया है।

यमुनानगर : अनिल विज ने मीडिया से कई मुद्दों पर की चर्चा करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना ....

 यमुनानगर : गब्बर के नाम से मशहूर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज अपने दबंग अंदाज़ के लिए जाने जाते है ।यमुनानगर पहुंचे गृह मंत्री अनिल विज ने मीडिया से कई मुद्दों पर चर्चा की जहाँ विज ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि यदि उन्हें बीजेपी नेताओं से डर लगता है तो घर मे घुस जाए।वही महम से विधायक बलराम कुंडू द्वारा दिये गए दस्तवेजो पर भी गहराई से जांच की बात कही।वही एसवाईएल पर पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने पंजाब से एसवाईएल का पानी नही लेना सुप्रीम कोर्ट से लेना है और हम सुप्रीम कोर्ट में हम जीत चुके है ।हमने एक्ससिक्यूशन डाली हुई है और पूरा भरोसा है सुप्रीम कोर्ट हमारा मार्ग प्रशस्त करेंगे।वही कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा के गठबंधन की सरकार प्रदेश का दुर्भाग्य है इस पर विज ने कहा कि उनकी सरकार नही बनी उनके लिए इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा।हमे जनता ने बनाया है उन्होंने नही बनाया। वही बलराम कुंडू के दिए हुए दस्तावेजो के  सवाल पर अनिल विज ने कहा कि उन्होंने मुझे दस्तावेज दिए हैं अगर उसमें कुछ मिलेगा तो जरूर कार्रवाई करेंगे।सवाल  पहले उन्होंने सहकारिता मंत्री और फिर लोकल बॉडी  मंत्रालय जो आपके पास है उस पर बोला इस पर विज ने जवाब दिया कि जहां तक है कि उन्होंने किसी मंत्री पर आरोप नहीं लगाए उन्होंने डिपार्टमेंट में कुछ भ्रष्टाचार के  केस है जो उजागर किया है। मैं उसकी जांच करवा लूंगा ।गहराई से जांच करवाएंगे। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सांसदों की फौज मुझे हराने के लिए भाजपा ने भेज रखी है ।इस पर गृहमंत्री  ने कहा उसको डर लग रहा है तो घर के अंदर घुस जाए ।जो आए हैं तो उनके कहने से क्या बाहर चले जाएं सारे ।इसको किस बात का डर लगता है अगर उसने काम किया है तो किस बात का डर ।काम किया है तो अपने काम के आधार पर वोट मांगे ।पर जो गलत काम किए हैं उसे जनता बर्दाश्त नही करेगी ।अब उसको समझ आने लग गया है जिस प्रकार से लोगों को 5 साल केजरीवाल ने जनता को बहका कर रखा और दिल्ली को उलझा कर रखा लोगों को समझ आ गया है सारा।