सीएम खट्टर की वीडियो से पूरे ब्राह्मण समाज मे है भारी रोष ..........पानीपत में सीएम खट्टर के खिलाफ करवाया मुकदमा दायर 

इतना ही नहीं दिनेश शर्मा ने बताया कि इनसे पहले भी hssc के लिखित पेपर में काले ब्राह्मण के बारे में भी सवाल पूछा था ...उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार बार बार ब्राह्मण समाज को अपमानित करने पर तुली है...इसी के चलते दिनेश शर्मा ने अपना रोष प्रकट करते हुए पूरे ब्राह्मण समाज के लोगों से विधानसभा चुनावों में बीजेपी के प्रत्याशियों को सबक सिखाने की अपील की है।

सीएम खट्टर की वीडियो से पूरे ब्राह्मण समाज मे है भारी रोष ..........पानीपत में सीएम खट्टर के खिलाफ करवाया मुकदमा दायर 

पानीपत में सीएम खट्टर के खिलाफ करवाया मुकदमा दायर,फरसे से गर्दन काटने को वाली वीडियो से आहत होकर  ग्रामीण विकास संघ पानिपत के महासचिव दिनेश शर्मा ने लगाई याचिका,सुनवाई की तारीख 24 सितंबर,विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों के करेंगे विरोध,खट्टर ने दी डॉक्टर हर्षवर्धन को जान से मारने की धमकी,खट्टर सरकार बार बार कर रही ब्राह्मण समाज को अपमानित।प्रदेश के सीएम मनोहर लाल खट्टर द्वारा फरसे से गर्दन काटने वाली वीडियो वॉयरल क्या हुई अब मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब वायरल वीडियो चुनावी मौसम में बीजेपी के गले की हड्डी बनता जा रहा है...जिसके चलते सीएम मनोहर लाल खट्टर का ब्राह्मण समाज द्वारा प्रदेश भर में विरोध हो रहा है...इसी कड़ी में आज पानीपत में भी ब्राह्मण समाज ने प्रेस कॉन्फेंस कर अपना विरोध प्रकट किया साथ ही सीएम मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर एक याचिका लगाई है। याचिका कर्ता दिनेश शर्मा ने बताया कि सीएम हरियाणा सरकार मनोहर लाल खट्टर की जान आशीर्वाद यात्रा 4 सितंबर को बरवाला हिसार में पहुंची थी...इसी दौरान हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य एवं ब्राह्मण समाज के डॉक्टर हर्षवर्धन भारद्वाज द्वारा मात्र मुकुट पहनाने की कोशिश की गई थी लेकिन सीएम खट्टर ने घमंड और क्रोध में  में अपना आपा खोकर  सावर्जनिक तौर पर डॉक्टर हर्षवर्धन की फरसे से गर्दन काटकर जान से मारने की धमकी दी...याचिकाकर्ता दिनेश शर्मा ने बताया कि सीएम खट्टर की इसी बात से पूरे ब्राह्मण समाज मे भारी रोष है...और पूरे ब्राह्मण समाज की भावनायें आहत हुई है...उन्होंने कहा कि वो खुद भी सीएम खट्टर की इस हरकत से आहत है तनाव में हैं...इसलिए उन्होंने ब्राह्मण समाज की भावनाओं को धयान में रखते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ फौजदारी मुकदमा दायर करवाया है जो की विकास शर्मा पानीपत न्यायलय में विचाराधीन है...जिसकी अगली तारीख 24.9.2019 लगाई गई है। इतना ही नहीं दिनेश शर्मा ने बताया कि इनसे पहले भी के लिखित पेपर में काले ब्राह्मण के बारे में भी सवाल पूछा था ...उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार बार बार ब्राह्मण समाज को अपमानित करने पर तुली है...इसी के चलते दिनेश शर्मा ने अपना रोष प्रकट करते हुए पूरे ब्राह्मण समाज के लोगों से विधानसभा चुनावों में बीजेपी के प्रत्याशियों को सबक सिखाने की अपील की है।