दिल्ली के नरेला इलाके में पत्नी पर पति को जान से मारने का लगाया आरोप ...........
जावेद जब शराब पीकर आता तो उसे खाना तक नहीं देती थी। जावेद व सलमा के तीन बच्चे हैं और बीती रात झगड़ा हुआ बच्चे भी घर में ही मौजूद थे। जावेद की हत्या को पत्नी सलमा ने ही अंजाम दिया है या झगड़े में मौत हुई है या किसी और शख्स ने भी मदद की है यह तो जांच का विषय है ।
दिल्ली के नरेला इलाके में पत्नी पर पति को पीट - पीट कर मार डालने का आरोप। मृतक पति का नाम जावेद है, पत्नी सलमा। दिल्ली महिला आयोग से जुड़ी हुई थी महिला , महिला पंचायत की थी सदस्य। पति पत्नी का रात में हुआ था झगड़ा सुबह पुलिस को मिली मौत की सूचना। पति रात में नशे की हालत में आया था और घर मे हुआ था झगड़ा । पुलिस मामले की जांच में जुटी। जावेद की मां अपनी बहू पर बेटे की हत्या का आरोप लगा रही है । पुलिस के अनुसार पोस्ट मार्टम रिपोर्ट से पहले हत्या नही कह सकते।शव पर चोट के निशान।दिल्ली के नरेला में रहने वाला जावेद सड़क किनारे दुकान लगाने का काम करता था और जावेद को शराब की लत थी । बीती रात भी जावेद शराब पीकर घर पहुंचा तो पति पत्नी में काफी झगड़ा हुआ। रात के झगड़े के बाद आज सुबह पुलिस को जावेद की मौत की सूचना मिली। जावेद के शव को अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरी जांच के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जावेद की छाती के पास चोट का निशान भी है । जावेद के माता-पिता अलग रहते थे । जावेद के माता पिता का आरोप है कि बहू उन्हें भी तंग करती थी इसलिए वे भी अलग जाकर रहने लगे थे। मां का बहु पर आरोप है कि जावेद जब शराब पीकर आता तो उसे खाना तक नहीं देती थी। जावेद व सलमा के तीन बच्चे हैं और बीती रात झगड़ा हुआ बच्चे भी घर में ही मौजूद थे। जावेद की हत्या को पत्नी सलमा ने ही अंजाम दिया है या झगड़े में मौत हुई है या किसी और शख्स ने भी मदद की है यह तो जांच का विषय है । फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और नरेला थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।