जगुयार ना मिलने पर बिगड़ैल युवक ने यमुना मे बहाई अपनी BMW, कड़ी मसक्कत के बाद निकाली गयी गाड़ी, जांच में जुटी पुलिस

गाड़ी डूबी थी उसके पास ही जो दादूपुर हेड बना हुआ है जहां से पानी क्रॉस होता है वह बहुत ही खतरे का काम है तो कोशिश कर रहे हैं अब लगभग 3:00 बज चुके हैं और लगातार हम कोशिश में है और जो हेड है उसको खुलवा कर , गाड़ी को सेफ साइड पर लाया गया है और वहां पर पानी का लेवल भी हमारे हक में है

जगुयार ना मिलने पर बिगड़ैल युवक ने यमुना मे बहाई अपनी BMW, कड़ी मसक्कत के बाद निकाली गयी गाड़ी, जांच में जुटी पुलिस

 

हरियाणा के यमुनानगर से बड़ी खबर। महंगी कारो का शौक रखने वाले युवक को जब मनचाही कार नही मिली तो युवक ने अपनी 60 लाख की अपनी सफेद बीएमडब्ल्यू कार यमुना नहर में बहा दी।बहते बहते बीएमडब्लू  कार दादूपुर  हैड पर आ फसी।जब कार गिरने की सूचना पुलिस प्रशासन को मिली तो देखते ही देखते कुछ देरी में पूरा प्रशानिक अमला वहाँ पहुंच गया।एसडीआरएफ की टीम गोताखोरों ने करीब 4 घँटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कार को निकाला। कार को बाहर निकालते निकालते  , कार के बुरी तरह से परख्च्चे उड़ गए।जगुआर के बदले दी बीएमडब्ल्यू की बलि।युवक ने नहर में बहा दी अपनी बीएमडब्ल्यू कार।वही नहर में बीएमडब्लू कार होने की सूचना तब मिली जब दादुपुर हैड से निकल रहे एक व्यक्ति ने कार को नहर में डूबते हुए देखा और इसकी सूचना तुरन्त प्रशासन को दी।नहर में बीएमडब्ल्यू कार के बहने की सूचना मिलते ही देखते ही देखते सेंकडो लोगो की भीड़ वहाँ जुट गई।कार को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू चलाया गया।पुलिस प्रशासन गोताखोरों की टीम एडीआरएफ की टीम ने मिलकर रेस्क्यू आपरेशन चलाया।कार को पहले रस्सा बांधा गया और उसके बाद सब ने मिलकर उसे खींचा ।एक बार तो कोशिश सिरे चढ़ती हुई दिखाई दी लेकिन रस्सा टूट गया।फिर से रस्सा बांध कर रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया।करीब करीब 5 घँटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार को निकाला गया लेकिन कार निकालते निकालते लाखो की कार के परखच्चे उड़ गए। प्रत्यक्षदर्शी रमेश ने बताया कि उस पार  से गाड़ी उसने अपने आप नहर में गिर दी ।जो गाड़ी का मालिक का कोई झगड़ा ही मालिक था ।और उसने कहा कि मैं बड़ी गाड़ी लूंगा। इससे महंगी और पता लगा है कि उसने पहले भी एक दो गाड़ियां से ही नहर में गेरी है और अब लोगों की भीड़ इकट्ठा होनी शुरू हो गई है। जबकि यहां पर कभी इतनी भीड़ नहीं होती यह सुबह 9:00 बजे की बात है और लगभग अब दोपहर हो गई है उस लड़के ने अपने आप गाड़ी धक्का देकर नहर में गिर दी और कहा कि मैं ढाई करोड़ की जगुआर गाड़ी लूंगा अब रेस्क्यू टीम में यहां पर पहुंची है और क्रेन की मदद से गाड़ी को निकाला जा रहा है और जो लड़का है वह मुकारोमपुर का रहने वाला है उसने पहले भी कई बार ऐसा किया है।  रेस्क्यू कर रहे गोताखोर ने बताया किने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन सुबह 9:00 बजे से चला हुआ है और पानी का बहाव बहुत तेज है