200 मामलों में शामिल 4 स्टेटस में वांटेड डॉन रवि पुजारी गिरफ्तार।अफ्रीका से भारत लाया गया ....
भारत में पुजारी पर 200 से ज्यादा मामले लंबित हैं। वह बिल्डरों, बॉलीवुड अभिनेताओं और बड़े बिजनेसमैनो को धमकी देकर उनसे फिरौती वसूल किया करता था। गैंगस्टर रवि पुजारी से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), सीबीआई और रॉ के अधिकारी भी पूछताछ कर सकते हैं।रवि की गिरफ्तारी से कई सफेदपोश भी बेनकाब हो सकते हैं जो उसको मदद किया करते थे।
डॉन रवि पुजारी पर देश के कई राज्यों में जबरन उगाही और हत्या के मामलों में तलाश थी उसे दक्षिण अफ्रीका और सेनेगल पुलिस ने एक जॉइंट ऑपरेशन चलाकर गिरफ्तार किया गया रवि पुजारी पिछले 15 सालो से वांटेड चल रहा था गैंगस्टर रवि पुजारी को कर्नाटक के पुलिस अधिकारियों की एक टीम भारत लेकर आई है। पुजारी कर्नाटक सहित देश के कई राज्यों में जबरन उगाही और हत्या के मामलों में वांछित रहा है। जानकारी के अनुसार पुजारी को गिरफ्तार करके भारतीय पुलिस ने उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया पूरी की फिर उसे एयर मार्ग से भारत लाया गया है। गौरतलब है कि भारत में पुजारी पर 200 से ज्यादा मामले लंबित हैं।वह बिल्डरों, बॉलीवुड अभिनेताओं और बड़े बिजनेसमैनो को धमकी देकर उनसे फिरौती वसूल किया करता था। गैंगस्टर रवि पुजारी से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), सीबीआई और रॉ के अधिकारी भी पूछताछ कर सकते हैं।रवि की गिरफ्तारी से कई सफेदपोश भी बेनकाब हो सकते हैं जो उसको मदद किया करते थे।