विजेंदर गुप्ता ने आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री केजरीवाल पर जमकर हमला बोला और दिल्ली में हुए घोटालों की सीबीआई से जांच कराने की कही बात
, विकाश कि नदियां बहने लगी । उन नदियों की एक नहर आज नरेला पहुंची । मशहूर स्वतन्त्रता सेनानी और समाज सेवी लाला जगन्नाथ बंसल मार्ग का उदघाटन करने दिल्ली के भाजपा नेता और नेता प्रतिपक्ष विजेंदर गुप्ता पहुंचे । लोगो का अभिवादन करने के बाद उन्होने नारियल फोड़ कर मार्ग का उदघाटन किया
जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहें हैं । नेताओं के विकास कार्य कि गाड़ी रफ्तार पकड़ने लगी हैं । उसी के क्रम में आज नरेला में लाला जगन्नाथ बंसल मार्ग का उद्घाटन किया गया । यह शुभ कार्य दिल्ली मे भाजपा के नेता प्रतिपक्ष विजेंदर गुप्ता के हाथो किया गया । विजेंदर गुप्ता के अलावा कार्यक्रम में उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर अवतार सिंह, पूर्व विधायक नील दमन खत्री और अन्य कई गणमान्य प्रतिनिधि मौजूद रहें । अपने अभिभाषण में विजेंदर गुप्ता ने आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री केजरीवाल पर जमकर हमला बोला और दिल्ली में हुए घोटालों की सीबीआई से जांच कराने की बात कही ।चुनाव क्या सिर पर आया, विकाश कि नदियां बहने लगी । उन नदियों की एक नहर आज नरेला पहुंची । मशहूर स्वतन्त्रता सेनानी और समाज सेवी लाला जगन्नाथ बंसल मार्ग का उदघाटन करने दिल्ली के भाजपा नेता और नेता प्रतिपक्ष विजेंदर गुप्ता पहुंचे । लोगो का अभिवादन करने के बाद उन्होने नारियल फोड़ कर मार्ग का उदघाटन किया । मंच पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर अवतार सिघ समेत कई गणमान्य प्रतिनिधि मौजूद थे । आए प्रतिनिधियों और पूर्व प्रतिनिधियों को प्रतीक चिन्ह देकर और साल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में लोगों नेता प्रतिपक्ष विजेंदर गुप्ता ने दिल्ली सरकार पर जम कर हल्ला बोला और उन्हें घोटालेबाजों का संरक्षण देने वाली सरकार कहा। उन्होने कहा कि दिल्ली को विकाश के लिए डबल इंजन वाली सरकार चाहिए यानि केंद्र और राज्य दोनों में बीजेपी कि सरकार होनी चाहिए ।महापौर अवतार सिंह और अन्य प्रतिनिधियों ने भी लाला जगन्नाथ बंसल को नमन करते हुए उनके परिचय और उपलब्धियों को जनता के सामने रखा और उनके जीवन दर्शन से अवगत कराया । उन्होने कहा कि आदरनीय जगन्नाथ बंसल एक सम्मानित और दरियादिल वाले व्यक्ति थे जो समाज और लोक सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते थे । हमारे संवादाता से बात करने के दौरान विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली मे भ्रष्टाचार और झूठे वादो की पोल खुलने लगी हैं । उन्होने घोटालो को संरक्षण देने वालो को चेताते हुए कहा कि वो इसकी जांच सीबीआई से करवाने की मांग करेंगे । 2020 चुनाव के लिए बीजेपी तैयारियों पर भी उन्होने कहा कि इस बार दिल्ली से राजनैतिक बहरूपियों को निकाल कर बाहर किया जाएगा ।