कैथल में सब्जी मंडी विवाद गहराया आढ़तियों ने फिर किया किसानों की फल सब्जी बेचने वाले जमीन पर कब्जा
आढ़तियों व विवाद हुआ था प्रशासन ने धारा 10 का हवाला देते हुए किसानों के लिए मंडी में जगह खाली करवा दी थी कि किसान अपनी फल और सब्जियां खुद मंडी में रख कर बेच सकते हैं और किसान से काफी खुश नजर आ रहे थे क्योंकि पहले किसानों को मंडी से बाहर भगा दिया जाता था और उनकी फसल को औने पौने दामों पर आढ़ती खरीद लेते थे
कैथल सब्जी मंडी में 2 दिन से जो किसान खुश हो रहे थे कि उन्हें सब्जी बेचने के लिए अपनी जगह मिल गई है उस जगह पर आज आढ़तियों ने अपने आदमी बिठाकर पुणे कब्जा कर लिया है और किसानों को हटा दिया है मंडी सुपरवाइजर से जब बात की गई तो उसने कहा किआढ़ती मान नहीं रही है वह कह रहे हैं कि हम 35 साल से बैठे हैं हमें कोई नहीं हटा सकता, प्रसाशन चुप ,कोई बड़ा अधिकारी नहीं पहुंचा गौरतलब है कि 2 दिन पहले किसानों और आढ़तियों व विवाद हुआ था प्रशासन ने धारा 10 का हवाला देते हुए किसानों के लिए मंडी में जगह खाली करवा दी थी कि किसान अपनी फल और सब्जियां खुद मंडी में रख कर बेच सकते हैं और किसान से काफी खुश नजर आ रहे थे क्योंकि पहले किसानों को मंडी से बाहर भगा दिया जाता था और उनकी फसल को औने पौने दामों पर आढ़ती खरीद लेते थे और महंगे दामों पर बेचते थे परंतु आज आढ़तियों ने नई चाल चली रात्रि 2:03 बजे ही अपने आदमियों को किसानों की जगह पर अपनी छोटी दुकान लगा कर बैठा दिया और जब किसान अपनी फसल लेकर पहुंचे तो उन्हें नहीं बैठने दिया मंडी में विवाद चल रहा है किसान फिर सड़क पर है और कोई बड़ा प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा है केवल कुछ पुलिस वाले ही यहां पर हैं जो मामला शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं मंडी सुपरवाइजर भी कह रहा है कि आढ़ती नहीं मानते अब देखते हैं सरकार या प्रशासन इस पर क्या सख्त कदम उठाएगी और किसानों के लिए क्या व्यवस्था की जाएगी