यमुनानगर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ,पन्ना प्रमुखों ली बैठक
चुनाव भारतीय जनता पार्टी ने बड़े भारी बहुमत से जीता है। इसके पीछे वह असली ताकत है वह पन्ना प्रमुखों की है बीएलए की लगी है शक्ति केंद्र प्रमुख की लगी है। उसके बाद फिर जो पार्टी के अन्य पदाधिकारियों उनका भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
यमुनानगर (सुमित ओबरॉय) || लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनावों में भी जीत के लिए तैयारी में जुटी हुई है। इसी कड़ी में आज यमुना नगर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने पन्ना प्रमुखों की बैठक ली ।जिसमें उन्होंने नई सदस्यता अभियान को में तेजी लाने की बात कही साथ ही उन्होंने कहा कि हमें चुनावों से पहले हरियाणा सरकार की नीतियों और केंद्र की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करना है ।रतन लाल कटारिया ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में आज विपक्षी पार्टियां बची नहीं है ऐसा माहौल बन चुका है जितनी भी विपक्षी पार्टियां जो काम कर रही थी सबके तंबू उखड़ चुके हैं । भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की कोशिश कर रहे हैं। उनमें से काफी मात्रा में नेता पार्टी की नीतियों में विश्वास रखते हुए भारतीय जनता पार्टी में भी शामिल हुए हैं। वहीं पूर्व क्रिकेटर और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर क्या बीजेपी में आ सकते हैं कटारिया ने कहा कि इसका फैसला तो पंजाब की कार्यकारिणी या केंद्र की कार्यकारिणी करेगी लेकिन सिद्धू ने अपने व्यक्तित्व को ऐसा बना लिया है कि दिल के टुकड़े हजार हुए एक यहां गिरा एक वहां गिरा दलबदलू आदमी का कोई ठिकाना नहीं होता।वही कटारिया ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी एक तरफा जीत हासिल करेगी।लोकसभा में मिली प्रचंड जीत के बाद कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए बीजेपी नेता मैदान में उतर चुके हैं हर विधानसभा में अलग-अलग नेताओं की ड्यूटी लगाई गई है जो जाकर पन्ना प्रमुखों की बैठक ले रहे हैं इसी कड़ी में केंद्रीय जल शक्ति व समाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री रतन लाल कटारिया यमुना नगर पहुंचे। यहां उन्होंने पन्ना प्रमुखों की बैठक ली और लोकसभा में मिली जीत के लिए उन सब का धन्यवाद किया।केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने यमुनानगर पहुंचने पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी के आवाहन पर पूरे हरियाणा प्रदेश में विधानसभा अनुसार बैठके चल रही है और बैठकों में पार्टी के संगठनात्मक ढांचे के ऊपर विस्तार से चर्चा हो रही है ।