दुल्हन एक और बरात चढ़ी दो-दो, सामुदायिक भवन का शिलान्यास बीजेपी विधायक मूलचंद शर्मा और इनेलो के विधायक नगेंद्र भडाना ने किया
बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आज 2 करोड़ की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया गया और यहां तमाम भीड़ बीजेपी पार्षद सपना डागर के पक्ष में उतरी है।
फरीदाबाद (केशव) || बल्लभगढ़ विधानसभा में आज 2 करोड़ की लागत से बनने वाले एक कम्युनिटी सेंटर का उद्घटान चर्चाओ में आ गया जब एक ही कार्यक्रम को लेकर विधायक मूलचंद शर्मा और विधायक नागेन्द्र भड़ाना आमने-सामने आ गए। इस शिलान्यास को लेकर 2 जगह कार्यक्रम किये गए| जहाँ एक और विधायक मूलचंद शर्मा, हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन संदीप जोशी और इलाके की पार्षद सपना डागर समेत बीजेपी नेताओं ने मंच संभाला वही दूसरी और विधायक नागेन्द्र भड़ाना ने अलग मंच संभालकर शिलान्यास का श्रेय लिया। बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आज 2 करोड़ की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया गया और यहां तमाम भीड़ बीजेपी पार्षद सपना डागर के पक्ष में उतरी है। लेकिन इसमें मजेदार बात यह रही कि एक तरफ तो एनआईटी फरीदाबाद से इनेलो विधायक नागेंद्र भड़ाना अपने समर्थकों के साथ शिलान्यास के लिए पहुंचे तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी पार्षद सपना डागर ने बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा और चेयरमैन संदीप जोशी सहित अन्य बीजेपी के नेताओं के साथ नारियल फोड़ कर विधिवत सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया और एनआईटी के विधायक नगेंद्र भड़ाना ने भी शिलान्यास कर सामुदायिक भवन केंद्र का श्रेय लेने का प्रयास किया। असल में जहां पर सामुदायिक भवन केंद्र का निर्माण होना है वह जमीन हुडा विभाग की है और बल्लभगढ़ क्षेत्र में पड़ती है लेकिन इसके दूसरी तरफ सारा इलाका एनआईटी विधानसभा क्षेत्र का है| सपना डागर वार्ड नंबर 1 से पार्षद है और वार्ड 1 का कुछ हिस्सा बल्लभगढ़ में आता है और बाकी का हिस्सा एनआईटी फरीदाबाद विधानसभा में लगता है। शायद यही कारण रहा कि गलत तो एक ही रही लेकिन बारात दो तरफ से चढ़ी। इस संबंध में बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा ने बताया कि इस जमीन को भी उन्होंने ही पास कराया था और इसका निर्माण भी उन्हीं के द्वारा कराया जाएगा और नगेंद्र भडाना को उन्होंने ही बुलाया था लेकिन मंच साझा करने की बात पर बात को टालते हुए नजर आए।इनेलो के विधायक नगेंद्र भड़ाना का दावा है कि मुख्यमंत्री से घोषणा उन्होंने 2016 मैं करवाई थी और उसी के तहत इसको बनाया जा रहा है| जब उनसे पूछा की इसका निर्माण किसके द्वारा करवाया जाएगा तो वह भी बात को गोल-गोल करते रहे और मंच साझा करने की बात पर भी उनके पास कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। विधानसभा चुनाव नजदीक ही बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इनेलो के विधायक से किनारा करते नजर आ रहे हैं। लेकिन इनेलो विधायक बल्लभगढ़ विधानसभा में नारियल फोड़कर एनआईटी फरीदाबाद की जनता के सामने श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं|