रादौर बस स्टैंड के सामने अनियंत्रित होकर पलटी ट्रेक्टर-ट्रॉली, एक की मौत...
रादौर बस स्टैंड के सामने आज एक ट्रेक्टर-ट्राली अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिस कारण उस पर सवार चालक व एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो, जिन्हें राहगीरों की मदद से सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया।
रादौर (कुलदीप सैनी) || रादौर बस स्टैंड के सामने आज एक ट्रेक्टर-ट्राली अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिस कारण उस पर सवार चालक व एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो, जिन्हें राहगीरों की मदद से सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। जहां एक कि हालात गम्भीर होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद यमुनानगर ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सुचना पाकर पुलिस मौके पर पंहुची और मामले में आगामी कार्यवाही शुरू की। सहारनपुर - कुरुक्षेत्र हाइवे मार्ग पर आज लाडवा की और से आ रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली जैसे ही रादौर बस स्टैंड के समीप पंहुची तो चालक अचानक नियंत्रण खो बैठा ओर ट्रेक्टर-ट्राली सड़क पर ही पलट गई, इस दुर्घटना में गांव धौडंग के रहने वाले ट्रैक्टर चालक चन्द्रशेखर व उसका साथी सुरेशपाल गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें एम्बुलेंस के जरिए रादौर सरकारी अस्पताल में लाया गया। लेकिन सुरेशपाल की हालत गम्भीर होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद उसे ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया, लेकिन कहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। रादौर सरकारी अस्पताल के चिकित्सक नरेंद्र कुमार ने बताया कि सुरेशपाल को रेफर कर दिया गया है, जबकि चंदशेखर को भी उपचार दिए जाने के बाद रैफर किया जाएगा।