मंदिर से लाखो रुपये के जेवरात चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार.........
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया... पुलिस ने उन्हें गांव गढ़ी मुरली के जंगलों से पकड़ लिया जहां पर वह वारदात के बाद छुपे हुए थे... पुलिस ने मौके से इस वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया.. तीनों आरोपियों को सोहना अदालत में पेश किया ..जहां से उन्हें भोंडसी जेल भेज दिया गया...
.दीपावली के पर्व पर गांव घामडोज के प्राचीन देवी मंदिर से जेवरात चुराने वाले शातिर चोरों को भोंडसी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है..तीनो आरोपी गांव गढ़ी मुरली के जंगलो में छुपे हुए थे... पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए सभी जेवरात व वारदात के दौरान इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी बरामद कर लिया है..पुलिस ने आरोपियों को सोहना अदालत में पेश किया.जहां से उन्हें भोंडसी जेल भेज दिया गया है ...तीनों आरोपी गांव अलीपुर के रहने वाले हैं व ओला टैक्सी चलाते हैं...चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी ...जिससे पुलिस ने इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है...सोहना के समीपवर्ती गांव घामडोज में दीपावली के मौके पर जब लोग दिवाली मना रहे थे ...उस दौरान गांव अलीपुर के तीन युवको ने गांव घामडोज के देवी मंदिर को अपना निशाना बनाया.. आरोपियों ने मंदिर से सोने चांदी के लाखों रुपए के जेवरात व मंदिर में रखे कीमती सामान को चुरा लिया.. सुबह के समय जब मंदिर से समान गायब मिला तो गांव में हड़कंप मच गया ..ग्रामीणों ने मंदिर को जाने वाले रास्ते पर लगे सीसी फुटेज को देखा तो सीसीटीवी कैमरे में आरोपी दिखाई दिए ...इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया... पुलिस ने उन्हें गांव गढ़ी मुरली के जंगलों से पकड़ लिया जहां पर वह वारदात के बाद छुपे हुए थे... पुलिस ने मौके से इस वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया.. तीनों आरोपियों को सोहना अदालत में पेश किया ..जहां से उन्हें भोंडसी जेल भेज दिया गया...