घरौंडा,रेलवे रोड स्थित स्टेट बैंक के पास सुबह करीब 10 बजे फिल्मी स्टाइल में आए तीन नाकाबपोश लूटरे। गन प्वाइंट पर ग्राहक सेवा केन्द्र के मालिक को बनाया निशाना

रेलवे रोड स्टेट बैंक के पास ग्रामीण ग्राहक सेवा केन्द्र पर सुबह करीब 10 बजे तीन नाकाबपोश लूटेरे आए और ग्राहक सेवा केन्द्र के मािलक पर पिस्तौल तानकर करीब पांच हजार रूपये लेकर फरार हो गए। पडौस के एक व्यक्ति ने बदमाशों का दूर तक पीछा किया लेकिन बदमाश चकमा देकर निकल गए।

घरौंडा,रेलवे रोड स्थित स्टेट बैंक के पास सुबह करीब 10 बजे फिल्मी स्टाइल में आए तीन नाकाबपोश लूटरे। गन प्वाइंट पर ग्राहक सेवा केन्द्र के मालिक को बनाया निशाना

 

 घरौंडा,रेलवे रोड स्थित स्टेट बैंक के पास सुबह करीब 10 बजे फिल्मी स्टाइल में आए तीन नाकाबपोश लूटरे। गन प्वाइंट पर ग्राहक सेवा केन्द्र के मालिक को बनाया निशाना। लूट की वारदात को दिया अंजाम। लूटे करीब पांच हजार।पडौस के एक व्यक्ति ने किया बदमाशों का पीछा,बदमाश चकमा देकर हुए फरार। घरौंडा बना लूट का अड््डा। आए दिन हो रही लूट की वारदातों से व्यापारी व दुकानदार दहशत में।मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी,पुलिस जांच के दौरान व्यापारी व पुलिस कर्मी के बीच हुई तीखी नोंक-झोंक।घरौंडा रेलवे रोड स्टेट बैंक के पास ग्रामीण ग्राहक सेवा केन्द्र पर सुबह करीब 10 बजे तीन नाकाबपोश लूटेरे आए और ग्राहक सेवा केन्द्र के मािलक पर पिस्तौल तानकर करीब पांच हजार रूपये लेकर फरार हो गए। पडौस के एक व्यक्ति ने बदमाशों का दूर तक पीछा किया लेकिन बदमाश चकमा देकर निकल गए। ग्राहक सेवा सेवा केन्द्र के संचालक रोहित ने बताया कि हर रोज की तरह उन्होने करीब 10 बजे दुकान खोली, झाडू आदि करने लगे तो तीन नाकाबपोश युवक आए और मुझ पर पिस्तौल तान ली व पैसो की मांग की।मैने डर के कारण दराज में रखे पैसे बता दिए जो करीब पांच हजार रूपये थे साथ में रखा एक बैग भी ले गए जिसमें जरूरी कागजात थे। घटना के बाद घरौंडा के दुकानदार व समाजिक संस्थाओं के सदस्य थाना प्रभारी से मिले और शहर में दिन प्रतिदिन बढ़ रही वारदातों पर अंकुश लगाने की गुहार लगाई। पुलिस मौके पर पहुंची और टीम गठित कर जांच शुरू कर दी। घटना स्थल पर सीआईए स्टाफ की टीम ने भी मुआयना किया।