कैंटर-ट्रक की भिड़ंत में दोनों गाडिय़ों के ड्राइवरों सहित तीन की मौत
जेसीबी की सहायता से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए दादरी के सरकारी अस्पताल भेज दिया है। बुधवार शाम गांव आदमपुर के एक कैंटर का टायर पेंचर हो गया। जिसके कारण चालक द्वारा गाड़ी को सडक़ किनारे खड़ा कर दिया
चरखी दादरी : दादरी-नारनौल रोड पर गांव आदमपुर के समीप कैंटर व ट्रक की भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों गाडिय़ों के ड्राइवरों सहित एक मिस्त्री की मौत हो गई। जबकि एक गाड़ी का परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। हादसा उस वक्त हुआ जब टायर पेंचर होने से कैंटर सडक़ किनारे खड़ा था और मिस्त्री टायर का पेंचर लगा रहा था। सदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को जेसीबी की सहायता से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए दादरी के सरकारी अस्पताल भेज दिया है। बुधवार शाम गांव आदमपुर के एक कैंटर का टायर पेंचर हो गया। जिसके कारण चालक द्वारा गाड़ी को सडक़ किनारे खड़ा कर दिया और मिस्त्री से टायर का पेंचर लगवाना शुरू कर दिया। इसी दौरान नारनौल की ओर से तेज गति से आ रहा एक ट्रक की सीधी कैंटर से भिडं़त हो गई। हादसे में टायर पेंचर लगा रहे मिस्त्री गांव आदमपुर निवासी राहुल व कैंटर चालक गाडिय़ों की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं पीछे से टक्कर मारने वाले ट्रक के चालक की भी मौके पर मौत हो गई। जबकि उसका परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए दादरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी की सहायता से तीनों के शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए दादरी के सरकारी अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया। थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने बताया कि दोनों गाडिय़ों के चालकों व मिस्त्री के शव को बाहर निकाला गया है। हादसे की जांच की जा रही है। फिलहाल मिस्त्री की शिनाख्त हो चुकी है लेकिन गाड़ी चालकों की शिनाख्त की जा रही है।