दिल्ली में फिर से मंडरा रहा हैं आतंकवाद का खतरा….. हाई अलर्ट पर है दिल्ली

थोड़ी बहुत परेशानी हुई लेकिन देश कि सुरक्षा के आगे लोगो ने इसे हँसते हँसते स्वीकार किया ।दिल्ली आतंकवादियों की हिट लिस्ट मे रहती हैं । त्योहारों का मौसम है और नवरात्रि, दशहरा और दिवाली एक के बाद एक बड़े त्योहार आने वाले है । ऐसे में दिल्ली पुलिस अपना काम मुस्तैदी से कर रही हैं। जरूरत है कि लोग अपने आस पास नजर रखे चौकन्ने रहें ।  

दिल्ली में फिर से मंडरा रहा हैं आतंकवाद का खतरा….. हाई अलर्ट पर है दिल्ली

  दिल्ली में फिर से मंडरा रहा हैं आतंकवाद का खतरा….. हाई अलर्ट पर है दिल्ली । सूत्रो से खबर आई हैं कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने के बाद आतंकवाद और अलगाववाद के रहनुमाओं ने कुछ बड़ा सोचा हैं । और इस सिलसिले मे दिल्ली में चार आतनवादी एंट्री भी मार चुके हैं । सूचना मिलते हैं दिल्ली पुलिस ने चेकिंग अभियान को और दुरुस्त कर दिया हैं । प्रदेश से लगे तमाम राज्यों के बार्डर पर युद्ध स्तर पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा हैं ।दिल्ली के सिंघू बार्डर पर भी हरियाणा वाया पंजाब होते हुए पाकिस्तान को छूने वाले NH-1 पर आने जाने वाले गाड़ियों कि जम कर तलाशी ली जा रही हैं । ताकि किसी भी तरीके के आतंकवादी घटना पर नजर रखी जा सके ।आतंकवाद मे साये में है फिर एक बार दिल्ली, नवरात्रि का है मौका और दशहरा को लेकर बाज़ारों में हैं रौनक । लेकिन त्योहारों के इस अवसर पर दिल्ली में आतनवाद ने दस्तक दी हैं । सूत्रो के हवाले से सुरक्षा विभाग और जांच एजेंसियों को ये खबर मिली है कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने के बाद बौखलाए आतअंकवादी जल्द ही कुछ बड़ा करना चाहते हैं। खबर है कि चार आतंकी दिल्ली में घुस चुके हैं । जिसको लेकर दिल्ली पुलिस चौकन्नी हो चुकी है । चप्पे चप्पे पर सघन तलाशी जारी हैं। दिल्ली को हरियाणा से जोड़ने वाले एनएच 1 पर सिंघू बार्डर पर आज पुलिस कि सघन जांच देखने को मिली ।आने जाने वाली हर के गाड़ियों पर ख़ासी निगाह रही गई । लोगों ने भी खासा सहयोग दिया । आखिर सुरक्षा कि बात हैं वो भी देश के दिल दिल्ली की ... । थोड़ी बहुत परेशानी हुई लेकिन देश कि सुरक्षा के आगे लोगो ने इसे हँसते हँसते स्वीकार किया ।दिल्ली आतंकवादियों की हिट लिस्ट मे रहती हैं । त्योहारों का मौसम है और नवरात्रि, दशहरा और दिवाली एक के बाद एक बड़े त्योहार आने वाले है । ऐसे में दिल्ली पुलिस अपना काम मुस्तैदी से कर रही हैं। जरूरत है कि लोग अपने आस पास नजर रखे चौकन्ने रहें ।