सोनीपत मानिक माजरा की मस्जिद में इमाम और उसकी पत्नी का शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी
घिनौनी वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है हर किसी शख्स की जुबान पर इन हत्याओं के जिक्र है, सोनीपत पुलिस और एफएसएल की टीम वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची , एफएसएल की टीम में मौके से साक्ष्य जुटाए और पुलिस ने ग्रामीणों के बयान दर्ज किए ताकि मामले में जल्द से जल्द खुलासा हो सके।
सोनीपत के गांव मानिक माजरा की मस्जिद में मस्जिद के इमाम और उसकी पत्नी का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई , मस्जिद के इमाम इरफान और उसकी पत्नी याशमीन की हत्या तेजधार हथियार से बेरहमी से की गई थी जब ग्रामीणों ने दोनों के शवों को मस्जिद में दिखा दो इसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं और दोनों के शव को कब्जे में लेकर सोनीपत के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।सोनीपत के गांव मानिक माजरा में उस समय सनसनी फैल गई, जब मस्जिद में इरफान नाम के शख्स और उसकी पत्नी याशमीन का के शवों को ग्रामीणों ने लुहलुहान देखा , इरफान मस्जिद में इमाम था, और उसकी पत्नी याशमीन भी उसके साथ मस्जिद में बने एक कमरे रहती थी, दोनों का निकाह 1 साल पहले ही हुआ था, दोनों की हत्या बेहरमी से की गई थी, दोनों के शरीर पर तेजधार हथियार के कम से कम 15 से 20 निशान थे, नसीब नाम की ग्रामीण ने बताया कि जब वह है मस्जिद में आया तो उसने इरफान को आवाज लगाई लेकिन वह वह नहीं मिला तो उसने उसके कमरे में जाकर देखा तो इरफान और उसकी पत्नी का शव कमरे में पड़ा था।इस घिनौनी वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है हर किसी शख्स की जुबान पर इन हत्याओं के जिक्र है, सोनीपत पुलिस और एफएसएल की टीम वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची , एफएसएल की टीम में मौके से साक्ष्य जुटाए और पुलिस ने ग्रामीणों के बयान दर्ज किए ताकि मामले में जल्द से जल्द खुलासा हो सके। वह इस मामले की जांच कर रहे डीएसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि हम एक गांव से सूचना मिली थी कि यहां पर डबल मर्डर हुआ है हमने मौके पर जाकर देखा तो इरफान और उसकी पत्नी यास्मीन की हत्या तेजधार हथियार से हुई है शरीर पर चोट के कई निशान हैं इरफान मस्जिद में इमाम का काम करता था पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।