झज्जर बादली मार्ग पर स्थित शराब के ठेके पर हथियारबंद तीन बदमाशों ने की लूटपाट
हथियारों के बल पर शराब के ठेके पर हुई लूटपाट बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम लूटपाट करने के बाद कारिंदे से छीने ले गए मोबाईल फोन पुलिस कर रही है मामले की जांच
झज्जर (संजीत खन्ना ) || झज्जर-बादली मार्ग पर स्थित एक शराब के ठेके पर मंगलवार को हथियारबंद तीन बदमाशों ने लूटपाट की और कारिंदे से उसके मोबाईल फोन छीनकर ठेके में रखे रूपयों के गल्ले को लेकर फरार हो गए। घटना बाद दोपहर की है। बादली फ्लाईओवर के पास स्थित इस शराब के ठेके पर लूटपाट की यह घटना दोपहर बाद की है। कारिंदे सत्येन्द्र के अनुसार मंगलवार को बाइक पर सवार होकर तीन युवक आए और उन्होंने ठेके पर आते ही शराब की दो बोतले मांगी। बोतल लेने के लिए जैसे वही ठेके अन्दर गया तो उसी समय तीनों ही युवकों ने अपने हाथ में देशी कट्टे निकाल लिए। एक ने कनपटी पर पिस्तौल लगा दी और उसके बाद वहां रखी शराब की दोनों बोतलों के साथ इन युवकों ने वहीं पर रखे रूपयों के गल्ले को भी उठा लिया। गल्ले में करीब सात हजार रूपए थे। इससे पहले की वह कुछ समझ पाता इन युवकों ने उसके दोनों मोबाईल फोन छीन लिए और जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। घटना की सूचना कारिंदे ने उसी समय ठेके पर आए एक ग्राहक के मोबाईल फोन से शराब ठेके के संचालक को दी। बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही झज्जर सदर थाना प्रभारी आनन्द कुमार मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे और घटनास्थल की जांच करते हुए मौके पर कार्यवाहीं की। थाना प्रभारी का कहना है कि उन्होंने लूट के घटनास्थल का मौका मुआयना किया है और लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए है। उम्मीद यहीं है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।