कैथल में इनेलो के प्रांतीय कोषाध्यक्ष विधिवत रूप से कांग्रेस में शामिल हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने विधिवत रूप से पारस मित्तल को कांग्रेस मेंकिया शामिल
ई ट्रेडिंग पर व्यापारी विरोध कर रही है इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से व्यापारियों के साथ मंडी और दुकानदारों के साथ है ई ट्रेडिंग खट्टर सरकार का यह क्रूर फैसला है तुगलकी फरमान है चाहे ट्रेडिंग हो ऑनलाइन बोली हो या डायरेक्ट पेमेंट हो खट्टर सरकार इस राज्य के 25 लाख लोग जो मंडी से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जुड़े हैं उनके पेट पर लात मारना चाहती हैं उ
कैथल में आज इनेलो के प्रांतीय कोषाध्यक्ष विधिवत रूप से कांग्रेस में शामिल हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने विधिवत रूप से पारस मित्तल को कांग्रेसमें शामिल किया पारस मित्तल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार जब से बनी है जुमलेबाजी ही हो रही है हिंदुस्तान में मध्यमवर्ग किसान मजदूर बहुत दुखी है व्यापार चौपट हो चुकी हैं व्यापारी दुखी हैं इसलिए मैंने सोचा कि हिंदुस्तान की कमान कोई संभाल सकता है तो वह केवल कांग्रेस पार्टी है, इनेलो जब से दो फाड़ दी है तब से अब तक इनेलो लगभग खत्म हो गई है इसलिए मैंने सोचा कि कांग्रेसमें ही जाना ठीक रहेगा क्योंकि कांग्रेसी इस देश का भला कर सकती है पारस मित्तल ने कहा कि इनेलो में में प्रांतीय कोषाध्यक्ष के पद पर था और मैंने इन्हें लोग को अपना त्यागपत्र दे दिया है और आप विधिवत रूप से कांग्रेस में शामिल हो रहा हूं पत्रकारों से बात करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पारस मित्तल के साथ में मेरा रिश्ता तीन पीढ़ियों का है वह मेरे भाई हैं और भाई रहेंगे परिवार का एक सदस्य परिवार से राजनीतिक तौर पर बिछड़ा हुआ था आज हम राजनीतिक तौर से इकट्ठा हो गए हैं और मैं पारस मित्तल का कांग्रेस में स्वागत करता हूं पारस मित्तल के कांग्रेस में आने से कैथल के साथ-साथ पूरे हरियाणा में मजबूती मिलेगी पत्रकारों ने पूछा और कौन-कौन से इनेलो के बड़े नेता पार्टी में आ सकते हैं इस पर सुरजेवाला ने कहा कि भविष्य के गर्भ में क्या छुपा है यह मैं आपको नहीं बता सकता परंतु इनेलो पार्टी में प्रमुख के बाद सबसे बड़े दिग्गजों पारस मित्तल कांग्रेस में आ गए हैं पत्रकारों ने कहा कि कुछ लोग आरोप लगाते हैं कि आप लोगों को डरा रहे हैं इस पर बोलते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कुछ लोगों को राजनीतिक तकलीफ है मैं हमेशा यह कहता हूं कि बदमाश आदमी को प्रशासन और सरकार का भय नहीं होगा तो वह बदमाश जनता को परेशान करेगा जैसा 15 वर्ष पूर्व भाजपा और इनैलो शासनकाल में होता आया है और उस समय व्यापारियों की हत्या हुई और उनके परिवारों को शहर छोड़ कर जाना पड़ा परंतु उसके बाद 10 साल कांग्रेस का शासन रहा और और एक भी बदमाश कैथल में पांव नहीं टिका पाया क्योंकि हम दक्षिण अफ्रीका तक से बदमाशों को पकड़ कर लेकर आए परंतु यहां के कुछ लोगों को बदमाशों से प्यार है उनको ही स्वीकार हो हम तो सिर्फ यह जानते हैं कि शहर में अगर शांति रहनी है भाईचारा रहना है उसके लिए यह जरूरी है कि बदमाश के मन में खौफ होना चाहिए सरकार का भी और प्रशासन का भी