अम्बाला में आवारा सांडो का खुली सड़को बड़ा आंतक

आवारा पशु और सांड के लोगों पर हमला किये जाने के मामले सामने आ रहे हैं ! ऐसा ही एक मामला आज भी अंबाला छावनी के निकलसन रोड पर भी सामने आया

अम्बाला में आवारा सांडो का खुली सड़को बड़ा आंतक
अंबाला (अंकुर कपूर) ||  आवारा सांड और आवारा पशुओं की भरमार हो गई है ! रोजाना सांड द्वारा टक्कर मार देने से लोग घायल हो रहे हैं वहीँ कुछ लोग इनके हमले से अपनी जान भी गँवा चुके हैं ! कुछ समाज सेवी संस्थाए जरूर हौंसला दिखा कर ऐसे आवारा और बिगड़ैल सांडों को पकड़ने का हौंसला दिखा रहे हैं लेकिन जिला प्रशासन और नगर निगम अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी चुपचाप बैठे हैं ! पूर्व नगर निगम के डिप्टी मेयर भी निगम अधिकारीयों पर ऐसे आवारा सांडों को पकड़ने में आनाकानी का आरोप लगा रहे हैं !
 
 
जिला में रोजाना, जहाँ एक बिगड़ैल सांड द्वारा सड़क पर वाहन चालकों के पीछे भागने से कुछ के घायल होने का समाचार सामने आया है ! यह सांड तीन घंटे तक सड़क पर इधर से उधर वाहनों के पीछे दौड़ता रहा लेकिन निगम अधिकारी ने उसे पकड़ने का साहस नहीं दिखाया ! आप इस तस्वीर में इस बिगड़ैल साँड को दौड़ता हुआ साफ़ देख सकते हैं ! बाद में सामाजिक संस्था गीता गोपाल के सदस्यों ने भारी मशक्क़त के बाद उस पर काबू पाया ! यह लोग भरसक प्रयास करते दिखे कि किसी तरह उसे ट्रक में डाल कर नंदी खाने छोड़ आये, लेकिन निगम में कोई अधिकारी विराजमान नहीं था जो उनकी मदद कर सके ! संस्था के वीरेंदर ने बताया कि मीडिया के माध्यम से आखिर जीसीबी द्वारा उस सांड को ट्रक में डाल कर सुरक्षित जगह भेजा गया 
वहीँ एक समाज सेवी हरजीत कौर का कहना है कि वे निकलसन रोड से गुजर रही थी तो उन्होंने सांड के लोगों के पीछे भागने का नजारा देखा जिसने काफी उत्पात मचा रखा था ! कुछ लोग उसके कारण घायल भी हुए और उन्होंने इस बारे गीता गोपाल संस्था और निगम में फोन किया ! यह लोगों के पीछे भाग रहा था और लोग उससे बचने के लिए इधर उधर खड़े हो रहे थे ! गीता गोपाल के लोगों ने आकर उसे कंट्रोल किया ! उनका कहना है कि निगम को इनसे निजात दिलाने के उपाए किये जाने चाहिये !