लड़की ने बुलेट चलाई, दबंगों को रास नहीं आई, घर पर धावा बोल की फायरिंग,

इस घटना से दहशत में जी रहा लड़की के परिवार ने पुलिस में शिकायत दी है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, परिवार को धमकी देने वालों में जारचा थाने के हिस्ट्रीशीटर भी है, पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है

लड़की ने बुलेट चलाई, दबंगों को रास नहीं आई, घर पर धावा बोल की फायरिंग,

 एक तरफ तो सरकार लड़कियों और महिलाओं की सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए कदम उठा रही है, वहीं दूसरी तरफ जब कोई लड़की पुरुषों की बराबरी करने की कोशिश करती है, तो उसको कुचलने के लिए कोशिश शुरू हो जाती है। ग्रेटर नोएडा के जारचा के एक गांव में जब एक लड़की ने बुलेट मोटरसाइकिल चलाने चलाना शुरु किया,  तो गांव के दबंगों को यह बात इतनी नागवार गुजरी, कि उन्होंने लड़की के घर पर धावा बोल दिया।  गाली गलौज की और फायरिंग भी की। इस घटना से दहशत में जी रहा लड़की के परिवार ने पुलिस में शिकायत दी है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, परिवार को धमकी देने वालों में जारचा थाने के हिस्ट्रीशीटर भी है, पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।यह मकान है ग्राम मिलक खटाना के निवासी सुनील मावी का और सुनील ने थाना जारचा में शिकायत दी है कि  31 अगस्त को लगभग 1:30 बजे मेरे गांव के सचिन, कुल्लू और दो अन्य लोग आए और बोले तेरी लड़की अगर बुलेट मोटरसाइकिल चलाएगी, तो हम तेरी लड़की को मार देंगे।  तो मैंने कहा कि अगर मेरी लड़की से कोई गलती हुई है, तो मैं उसे धमका दूंगा। तो इस पर वह मेरे साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे और अवैध हथियार से फायरिंग हवा में करने लगे। मैं डर के छत की तरफ भागा तो कुल्लू ने छत पर भी आकर फायरिंग की। जब मैंने शोर मचाया तो चारों लड़के भाग गए और जाते-जाते उन्होंने धमकी दी कि अगर पुलिस में रिपोर्ट कर आया था तुझे देख लेंगे। पुलिस ने सुनील मावी की शिकायत पर सचिन, कुल्लू और अज्ञात लोगो के खिलाफ आईपीसी की धारा 504, 506, 323, 352 और 452 के तहत एफ़आईआर दर्ज़ कर मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिस दी जा रही है।