फरीदाबाद में शिक्षा विभाग के दावों को पलीता लगा रहे हैं फरीदाबाद के प्राइवेट स्कूल | कर रहे हैं बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ ।
फरीदाबाद में इन दिनों प्राइवेट स्कूलों की मनमानी आए दिन सामने आ रही है इतना ही नहीं फरीदाबाद में कुछ ऐसे प्राइवेट स्कूल भी हैं जो कि गैर मान्यता के खंडहर बिल्डिंग में धड़ल्ले से चलाए जा रहे हैं इतना ही नहीं इन स्कूलों के पास फायर सेफ्टी के कोई भी इंतजामात नहीं है और बेसमेंट मैं बैठाा कर के बच्चों को पढ़ाया जाता है |
फरीदाबाद ( केशव ) || फरीदाबाद में शिक्षा विभाग की नाक के नीचे खुलेआम हो रहा है बच्चों के भविष्य के साथ खिलबाड़ और शिक्षा विभाग आँखें बंद करके बैठा है | ऐसा ही एक मंजर प्राइवेट स्कूलों के रियल्टी चेक में देखने को मिला जहां पर फरीदाबाद और बल्लभगढ़ में ऐसेेेे प्राइवेट स्कूल भी है जोकि शिक्षा विभाग केे दावों की पोल खोल रहे हैं | फरीदाबाद और बल्लभगढ़़ में प्राइवेट स्कूल बगैर किसी मान्यता के खंडहर बिल्डिंग में धड़ल्ले् सेे चलाई जा रही है | इतना ही नहीं इन प्राइवेट स्कूलों के पास फायर सेफ्टी के कोई इंतजाम भी नहीं है है ऐसे में यदि कोई हादसा स्कूल में होता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा | वहीं शिक्षा विभाग इन पर कार्रवाई करने की वजह आंखें बंद करके बैठा है |
फरीदाबाद और बल्लभगढ़ में ऐसे दर्जनों स्कूल है जो कि प्रशासन की नाक के नीचे अपना गोरख धंधा धड़ल्ले से चला रहे हैं और प्रशासन है कि इन पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा ऐसे में बच्चों के भविष्य के साथ यह प्राइवेट स्कूल लगातार खिलवाड़ कर रहे हैं और बच्चों से शिक्षा के नाम पर मोटी फीस बटोरने का काम कर रहे हैं |
जब इस मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी से बात करने की कोशिश की तो जिला शिक्षा अधिकारी सतविंदर कौर वर्मा ने कैमरे पर आने से इनकार कर दिया इससे साफ जाहिर है कहीं ना कहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी भी इन प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ कोई कार्रवाई करना नहीं चाहते |