केंद्रीय गृहमंत्री के नाम का फर्जी लेटर हेड 40 रुपये में करवाया था तैयार .....पुलिसकर्मी ने चाचा को विधायक बनाने के लिए खेला गेम.....
हरियाणा पुलिस में कार्यरत गोपाल और उसके चाचा हरिओम भारद्वाज गांव सांवड़ निवासी को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने डीएसपी की शिकायत पर केंद्रीय गृहमंत्री के नाम का केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम का फर्जी लेटर हेड बनाकर सीएम का सौंपने
चरखी दादरी। हरियाणा पुलिस के जवान ने अपने चाचा को विधायक बनाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का फर्जी लेटर हेड तैयार करवाया था। जो दादरी की एक मार्केट में स्थित कम्प्यूटर शॉप से 40 रूपये देकर बनवाया गया। जिसमें उसके चाचा गांव सांवड़ निवासी हरिओम भारद्वाज को दादरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की टिकट देने की सिफारिश की गई थी। रिमांड के दौरान आरोपी पुलिसकर्मी गोपाल व उसके चाचा हरिओम भारद्वाज ने पुलिस के समक्ष खुलासा किया। पुलिस ने कम्प्यूट शॉप संचालक से हार्ड डिस्क कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं दोनों आरोपियों को पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत झज्जर जेल भेज दिया है।गत 10 सितम्बर को डीएसपी गुप्तचर विभाग रोहतक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हरियाणा पुलिस में कार्यरत गोपाल और उसके चाचा हरिओम भारद्वाज गांव सांवड़ निवासी को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने डीएसपी की शिकायत पर केंद्रीय गृहमंत्री के नाम का केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम का फर्जी लेटर हेड बनाकर सीएम का सौंपने के मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी व 201 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया। रिमांड अवधि के दौरान आरोपितों की निशानदेही पर चरखी दादरी के कंप्यूटर सैंटर पर रेड करके कंप्यूटर सैंटर से हार्ड डिस्क और कंप्यूटर को कब्जे में ले लिया था। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपितों ने कंप्यूटर सैंटर संचालक के पास बैठकर फर्जी लेटर हैड तैयार करवाया था। लेकिन आरोपितों ने गृहमंत्री के हस्ताक्षर ओर कहीं पर किए थे। हरियाणा पुलिस में कार्यरत गोपाल ने कई दिनों पहले अपने परिजनों को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के पुत्र जय शाह के साथ संबंध होने की बाद कहीं थी। उसने बताया था कि 2014 में उसने जय शाह के मुलाकात की बात कहीं थी लेकिन पुलिस इन बातों को सिरे से नकार दिया है।थाना प्रभारी हुकमचंद ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नाम से तैयार फर्जी लेटर हेड में टिकट की सिफारिश की गई थी। जो लेटर गुप्तचर विभाग को हाथ लगा तो पुलिस ने केस दर्ज करके दोनों को गिरफ्तार किया। दो दिन का पुलिस रिमांड पूरा होने के बाद आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं पुलिस ने कंप्यूटर सैंटर से हार्ड डिस्क कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।