हस्पताल में नर्स का काम करने वाली महिला के साथ एक निजी हस्पताल चलाने वाले डॉक्टर व उसके एक अन्य दोस्त ने किया गैंगरेप
निजी हस्पताल में नर्स का काम करने वाली महिला के साथ एक निजी हस्पताल चलाने वाले डॉक्टर व उसके एक अन्य दोस्त ने किया गैंगरेप किसी अच्छी हस्पताल में नोकरी दिलाने के बहाने नर्स को बुला कर दिया वारदात को अंजाम पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को किया गिरफ्तार आरोपी डॉक्टर का दोस्त अभी भी फरार।
सोहना में एक निजी हस्पताल चलाने वाले डॉक्टर ने अपने एक अन्य दोस्त के साथ मिलकर एक निजी हस्पताल में नर्स का काम करने वाली एक महिला को किसी अच्छे हस्पताल में नोकरी दिलाने का लालच देकर उसके साथ जबरन गैंगरेप किया .जिसकी शिकायत पीड़िता महिला द्वारा पुलिस को दी गई..पुलिस पीड़िता का मेडिकल मुआयना कराने के बाद पीड़िता के बयान अदालत में दर्ज बयान में दर्ज कराने के बाद आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है..जबकि आरोपी डॉक्टर का दोस्त अभी फरार है..पीड़िता महिला ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में बताया कि आरोपी डॉक्टर हुकमचंद जो कि अपना एक निजी हस्पताल चलाता है..जो करीब 20 दिन से पीड़िता को किसी अच्छे हस्पताल में नोकरी दिलाने का लालच दे रहा था..जिसने पीड़िता को सोहना बुला लिया .जहां से आरोपी पीड़िता को मोटरसाइकिल पर बैठा कर किसी हस्पताल में ले जाने की बात कहकर गुरुग्राम के सुभाष चौक ले गया जहां पर पहले से ही आरोपी डॉक्टर का दोस्त गाड़ी लेकर खड़ा हुआ था..जहां से आरोपी पीड़िता नर्स को गाड़ी में बैठा कर सेंट्रल पार्क ले गए और वहां पर ले जाने के बाद सेंट्रल पार्क की पांचवी मंजिल पर बने एक कमरे में ले गए ..जहां पर दोनो आरोपियों ने पीड़िता के साथ जबरन रेप किया....