शहीद हुए जीतू के अंतिम संस्कार के लिए शहीद का पार्थिव शरीर लाया गया गांव जैसवां पार्थिव शरीर रखकर लगाया जाम .......
शहीद का दर्जा दिया जाएगा तो सरकार की और से 25लाख रुपए दिए जाएंगे और जमीन भी दी जाएगी जबकि अधिकारी के काफी समझाने के बाद लगभग डेढ़ घंटे बाद जाम को खुलवाया गया वहीं मांट विधान सभा के विधायक श्याम सुंदर शर्मा ने कहा कि में शहीद को अपनी भवांजली अर्पित करता हूं और अपनी तरफ से चार लाख रुपए देता हूं जिससे उस जगह की बाउंड्री बन सके ।
मथुरा थाना मांट के ग्राम जेसवां के शहीद हुए जीतू के अंतिम संस्कार के लिए शहीद का पार्थिव शरीर लाया गया गांव जैसवां तभी एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 97 पर पार्थिव सरीर रखकर लगाया जाम लगभग एक घंटे से भी अधिक लगा जाम वाहनों की लंबी कतार लगी प्रशासन और नेताओं के खिलाफ था लोगो में आक्रोश समझा बुझाकर खुलवाया गया जाम यात्री रहे परेशान दरअसल उस समय मांट जावरा के समीप एक्सप्रेस वे पर वाहनों की लाइन लग गई जब शहीद जीतू का पार्थिव शरीर गाँव लाया जा रहा था तो शरीर को रोड पर रखकर ग्रामीण और परिजनों ने जाम लगा दिया और अपनी मांग रख दी कि जीतू को सम्मान और जमीन दी जाए और दूसरी ओर परिजनों का कहना है कि तीन दिन पहले सूचना देने के बाद भी ना तो कोई अधिकारी और ना ही कोई नेता परिवार को सांत्वना देने अभी तक पहुंचा इसलिए सरकार के खिलाफ आक्रोश ग्रामीणों में अधिक था परिजनों का भी कहना था कि जीतू को शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए वहीं मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि जीतू सैनिक थे जिनकी ऐक्सिडेंट में मृत्यु हो गई है अगर उनको शहीद का दर्जा दिया जाएगा तो सरकार की और से 25लाख रुपए दिए जाएंगे और जमीन भी दी जाएगी जबकि अधिकारी के काफी समझाने के बाद लगभग डेढ़ घंटे बाद जाम को खुलवाया गया वहीं मांट विधान सभा के विधायक श्याम सुंदर शर्मा ने कहा कि में शहीद को अपनी भवांजली अर्पित करता हूं और अपनी तरफ से चार लाख रुपए देता हूं जिससे उस जगह की बाउंड्री बन सके ।