दिल्ली के नरेला में दिन दहाड़े दिया गया लूट की वारदात को अंजाम ........ नरेला वाई पॉइंट पर सीमेंट गोदाम में कारोबारी से की गई लूट .............
मंगलवार देर शाम दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 16 इलाके में एक तेज रफ्तार एर्टिगा कार ने सड़क पर खड़ी वार्ना गाड़ी में टक्कर मार दी। हादसे के वक़्त एर्टिगा कार बहुत तेज रफ्तार में थी। गनीमत ये रही कि हादसे में एर्टिगा ड्राइवर बच गया। हालांकि पूरा हादसा सीसीटीवी में भी कैद हो गया।
दिल्ली के नरेला में एक बार फिर दिन दहाड़े दिया गया लूट की वारदात को अंजाम । नरेला वाई पॉइंट पर सीमेंट गोदाम में कारोबारी से की गई लूट। बंदूक की नोंक पर कारोबारी से 2 लाख रुपये,लेपटॉप और मोबाइल लूट कर भागे लुटेरे । लुटेरों ने हवा में फायरिंग कर सीमेंट व्यपारी से बंदूक के दम पर की लूट । 3 बाइक सवारों ने दिया लूट की वारदात को अंजाम। बिन मूंह ढके खुलेआम दिया वारदात को अंजाम। नरेला थाना पुलिस मौके पर पहुँच जांच में जुटी
देश की राजधानी दिल्ली में क्राइम लगातार बढ़ रहा है कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आज दोपहर बाद नरेला के वाई पॉइंट के पास सीमेंट का कारोबारी अपने गोदाम में था तभी अचानक 3 बाइक सवार आये। इन्होंने अपना चेहरा भी नहीं ढका था । इनके हाथों में रिवाल्वर थी। हवाई फायरिंग कर इन्होंने कारोबारी से दो लाख रुपए , मोबाइल और लैपटॉप लूट लिया और हवा में फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
यदि वकारोबार थोड़ा सा भी विरोध करता तो गोली उसकी छाती में भी लुटेरे मार सकते थे। फिलहाल दिल्ली पुलिस इन लुटेरों की तलाश में जुटी है। अभी तक इनकी पहचान नहीं हो पाई है। देखने वाली बात होगी कि दिल्ली पुलिस कब इस तरह के बेखौफ लुटेरों को पकड़ पाती है।
मंगलवार देर शाम दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 16 इलाके में एक तेज रफ्तार एर्टिगा कार ने सड़क पर खड़ी वार्ना गाड़ी में टक्कर मार दी। हादसे के वक़्त एर्टिगा कार बहुत तेज रफ्तार में थी। गनीमत ये रही कि हादसे में एर्टिगा ड्राइवर बच गया। हालांकि पूरा हादसा सीसीटीवी में भी कैद हो गया।