बिजली मंत्री के बेहतर सेवाओं के दावों पर निगम ही लगा रहा प्रश्न चिन्ह...
बिजली कार्यालय में बिजली बिल भरने गए उपभोक्ताओं को बिजली न होने के चलते कई घण्टे झेलनी पड़ी परेशानी, बिजली उपभोक्ताओं ने कहा निगम द्वारा बिजली न होने बारे नही किया चस्पा की गई कोई सूचना से कई घण्टे भीषण गर्मी के बीच परेशान रहे उपभोक्ता, कार्यालय में बिना फेस मास्क लगाए कार्य करते नजर आए कर्मचारी। एसडीओ बोले सभी कर्मचारियों को मास्क लगाने बारे दी गई है सख्त हिदायते।
रादौर (कुलदीप सैनी) || प्रदेश के बिजली मंत्री बेशक उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं दिए जाने के दावे करते हो, लेकिन ऐसा लगता है कि रादौर का बिजली निगम मंत्री के इन दावों से कोई मतलब नही रखता है, जिहाँ ये हम इसलिए कह रहे है की सोमवार को जब निगम कार्यालय में उपभोक्ता अपना बिजली का बिल भरने गए तो, उन्हें कार्यालय में बिजली न होने का हवाला देकर कई घंटे इस भीषण गर्मी में खड़े रहकर इन्तजार करना पड़ा। खैर जब इसकी सुचना मीडिया को लगी तो निगम द्वारा आनन् फानन में ऑफ़ लाइन और अन्य तरीको से बिल लिया जाने लगा। वही कोरोना माहमारी बारे जहाँ सरकार इसके बचाव के तरिके बताकर जागरूक कर रही है, वही बिजली निगम के कुछ कर्मचारियों पर सरकार की इस जागरूकता का कोई असर नहीं दिखाई दिया।रादौर का बिजली निगम कार्यालय अपने उपभोक्ताओं के लिए बिलकुल भी संजीदा नजर नहीं आ रहा है। दरअसल सोमवार को जब उपभोक्ता रादौर बिजली निगम कार्यालय में अपना बिल भरने के लिए पंहुचे, तो उन्हें कार्यालय में बिजली न होने का हवाला दिया गया। उपभोक्ताओं का आरोप था की निगम द्वारा कार्यालय के बाहर ऐसी कोई सुचना नहीं जारी की गई, जिससे उपभोक्ताओं को कई घंटे इस भीषण गर्मी के बीच परेशानी उठानी पड़ी, उन्होंने कहा की कई उपभोक्ता तो कई घंटे की प्रतीक्षा के बाद वापस लौट गए। वही जब मीडिया टीम निगम कार्यालय पंहुची तो यहाँ पर कई ऐसे कर्मचारी नजर आये जो बिना फेस मास्क के कार्यालय में कार्य कर रहे थे, लेकिन कैमरा चलते ही अपना मुहं ढकते नजर आये। इस बारे जब हमारी टीम ने बिजली निगम रादौर के एसडीओ शमशेर सिंह से बात की, तो उन्होंने कहा की बिजली प्रसारण निगम द्वारा परमिट लिए जाने के कारण बिजली का कट लगाया गया है,उन्होंने कहा की ऑफ़ लाइन बिल लिए जा रहे है। वही बिना फेस मास्क के काम कर रहे कर्मचारियों बारे पूछे सवाल पर उन्होंने कहा की कार्यालय में बिना मास्क के किसी भी कर्मचारी को काम नहीं करने बारे पहले ही निर्देश दिए गए है, लेकिन अब फिर उन्हें इस बारे सख्त आदेश दिए जाएंगे। मीडिया टीम के बाद निगम द्वारा ऑफ़ लाइन व अन्य तरीको से बिल लिया जाना शुरू किया गया, लेकिन एक बड़ी बाद ये है की जब निगम को कई घंटे लगने वाले कट बारे पहले ही बिजली प्रसारण निगम द्वारा सूचित कर दिया गया था, तो उसके बाद भी बिजली वितरण निगम द्वारा उपभोक्ताओं के लिए कोई वैकलिपक व्यवस्था न करना बिजली मंत्री के बेहतर सेवाओं के दावों पर निगम ही प्रश्न चिन्ह लगा रहा है। ऐसे में अब देखना होगा की अपने विभाग को लेकर एक्शन में नजर आने वाले बिजली मंत्री इस पर क्या संज्ञान लेते है।