सिरसा जेजेपी व बीजेपी गठबंधन सरकार बनने पर अशोक तंवर की टिप्पणी ........... खंडित जनादेश की वजह से प्रदेश के हित में होगा फैसला .........
जेजेपी से उपमुख्यमंत्री व मंत्री पर वे उन्हें बधाई देते है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा वोट किसी का तथा सपोर्ट किसी को, पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यही परिस्थितियां 2009 में बनी थी और कांग्रेस ने जोड़तोड़ कर सरकार बनाई थी। उन्होंने कहा कि यह टिप्पणी करने की बजाय मजबूत सरकार प्रदेश हित मे मजबूत व स्थाई सरकार का होना जरूरी है।
सिरसा जेजेपी व बीजेपी गठबंधन सरकार बनने पर अशोक तंवर की टिप्पणी। खंडित जनादेश की वजह से फैसला प्रदेश के हित मे। स्थाई सरकार के लिए फैसला अनिवार्य था। प्रदेश की जनता को नई सरकार बनने दी बधाई। सभी नवनियुक्त विधायकों को भी दी शुभकामनाएं। सिरसा को मिली सरकार व चौधर में भागीदारी-तंवर। स्थिरता के साथ सरकार चलना जरूरी। सरकार बनने पर जताई संतुष्टि। कहा, दुष्यन्त को मुख्यमंत्री बनने के लिए दिया था सहयोग, लेकिन अब उपमुख्यमंत्री व मंत्री बनने पर जताई संतुष्टि। 2009 में भी बनी थी यही परिस्थियाँ। पूर्ण बहुमत की सरकार बेहतर लेकिन जनादेश के आधार पर स्थिर सरकार जरूरी-तंवर। नतीजों के आधार पर हकीकत को करना चाहिए कबूल। प्रदेश की भलाई के लिए भी सोचना जरूरी-तंवर। सिरसा पहुंचे पूर्व सांसद आदरणीय डॉ अशोक तंवर जी। प्रदेशवासियों को दी दीपावली और भैया दूज की बधाई।कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने जेजेपी व निर्दलीय के सहयोग से बनने वाली बीजेपी की नई सरकार को बधाई देते हुए कहा कि खंडित जनादेश की वजह से इस तरह के फैसले लेना ही एकमात्र विकल्प था । उन्होंने कहा कि स्थाई सरकार बनाने व प्रदेश के हित मे यही फैसला बनता था। अशोक तंवर आज सिरसा अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर रहे थे । अशोक तंवर ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे प्रदेश की नई सरकार व सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शुभ कामनायें देते है और उम्मीद करते हैकि नई सरकार प्रदेश के हितों व जनता की अपेक्षायों पर खरा उतरेगी। उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला को युवा मुख्यमंत्री बनाने के लिए उन्होंने जेजेपी को सहयोग दिया था लेकिन अब जेजेपी से उपमुख्यमंत्री व मंत्री पर वे उन्हें बधाई देते है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा वोट किसी का तथा सपोर्ट किसी को, पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यही परिस्थितियां 2009 में बनी थी और कांग्रेस ने जोड़तोड़ कर सरकार बनाई थी। उन्होंने कहा कि यह टिप्पणी करने की बजाय मजबूत सरकार प्रदेश हित मे मजबूत व स्थाई सरकार का होना जरूरी है।