केंद्र सरकार ने लगातार होते हादसों पर अंकुश लगाने के लिए यातायात नियमो में बदलाव किया हे ताकि हर दिन होने वाले हादसों पर अंकुश लगाया जा सके  

पानीपत के जीटी रोड पर इस हुडदंग को देखकर शायद आप यही अनुमान लगा रहे होंगे कि शायद यह इस शहर के गुण्डे हैं। इनकी इस हरकत को देखकर तो ऐसा ही लगता है। दरअसल काग्रेंसी यूथ संगठन एनएसयूआई की तरफ से स्थानीय आईटीआई और आईबी कालेज का प्रधान नियुक्त किया गया था। जिसमें अपनी ताकत को प्रदर्शित करने के लिए नेता जी अपने भारी भरकम काफिले को साथ पहुंचे थे। जिसमें मौजूद नौजवानों ने नेता जी को देश के कानून से भी उपर माना और पूरी तरह से हुडदंग मचाया।

केंद्र सरकार ने लगातार होते हादसों पर अंकुश लगाने के लिए यातायात नियमो में बदलाव किया हे ताकि हर दिन होने वाले हादसों पर अंकुश लगाया जा सके  

 केंद्र सरकार ने लगातार होते हादसों पर अंकुश लगाने के लिए यातायात नियमो में बदलाव किया हे ताकि हर दिन होने वाले हादसों पर अंकुश लगाया जा सके ,लेकिन पिछले कई दिनों से जीटी  रोड पर युवाओ को यातायात नियमो को ताकपर रखकर दौड़ते पूरा शहर देख रहा हे ,पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो भी पूर्व विधायक कांग्रेसी नेता  की अगुवाई में युवाओ ने पुलिस को भी नहीं समझा ,ऐसे लोगो पर कार्यवाही के लिए आखिरकार पुलिस ने शुरुवात करते हुए 14 लोगो की वीडियो से पहचान करते हुए यातायात उलघन के चलन भेजे हे ,अब नेता जी की गाड़ी के चलन भेजने की हे तैयारी , जीप में सवार फूलों की माला से लदे और हाथ जोड रहे यह शख्स पानीपत के समालखा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर हैं। हाथ जोडने की कला में माहिर इन साहब को आए दिन नए नए विवादों में रहना शायद अच्छा लगता है या फिर शायद जनता में अपनी ताकत दिखाने का काफी शोंक है। दरअसल पानीपत के जीटी रोड पर काग्रेंसी यूथ संगठन एनएसयूआई की तरफ से स्थानीय आईटीआई और आर्य कालेज का प्रधान नियुक्त किया गया था। इसी मौके पर पूर्व विधायक साहब ने एक शक्ति प्रदर्शन का आयोजन किया था। विधायक साहब ने इस दौरान जनता के सामने हाथ जोडकर अपने अच्छे स्वभाव का प्रदर्शन जरूर किया, लेकिन कानून के साथ ऐसा खिलवाड़ किया कि शायद देश के किसी भी अच्छे नागरिक को अच्छा नही लगेगा। इनके काफिले के साथ चल रही मोटरसाइकिलें, बुलेट पर तीन तीन सवार नौजवानों ने न तो हैल्मेट पहना बल्कि हुडदंग मचाते नजर आए। पुलिस ने रोकना चाहा तो पुलिस के साथ बतमीजी कर रौब दिखाया गया। गाडियों में कुछ नौजवान खिडकी में बैठे नजर आए तो कुछ गाडियों की खिडकियों पर लटककर नारेबाजी करते आए। पानीपत के जीटी रोड पर इस हुडदंग को देखकर शायद आप यही अनुमान लगा रहे होंगे कि शायद यह इस शहर के गुण्डे हैं। इनकी इस हरकत को देखकर तो ऐसा ही लगता है। दरअसल काग्रेंसी यूथ संगठन एनएसयूआई की तरफ से स्थानीय आईटीआई और आईबी कालेज का प्रधान नियुक्त किया गया था। जिसमें अपनी ताकत को प्रदर्शित करने के लिए नेता जी अपने भारी भरकम काफिले को साथ पहुंचे थे। जिसमें मौजूद नौजवानों ने नेता जी को देश के कानून से भी उपर माना और पूरी तरह से हुडदंग मचाया। यातायात पुलिस ने जब रोकने की कोशिश की तो पुलिस के साथ भी उलझते नजर आए। नेता जी ने भी इन हुडदंगियों को रोकने का प्रयास नही किया। पुलिस के साथ साथ रोड पर चलते वाली आम जनता भी इनसे पूरी तरह से परेशान नजर आई और इनसे बचती नजर आई। आम लोगों को भी डर था कि कहीं हुडदंगी उनसे भी न उलझ जांए। केन्द्र सरकार द्वारा हाल ही में बनाए गए यातायात नियमों को भी पूरी तरह से ठेंगा दिखाया गया। अब लगातार मिडिया की सुर्खिया बनने के बाद आखिरकार पानीपत पुलिस ने वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर पहचान करते हुए 14 वाहन मालिकों के बाई नेम चालान किये हे ,वंही पुलिस डीएसपी के अनुसार अभी और भी पहचान होने पर चलन भेजे जायेगे ,साथ ही जिस गाडी में विधायक महोदय मौजूद थे उन्हें भी यातायात उलघन का चालान भेजा जायेगा ,लेकिंन बड़ा सवाल हे की आखिर जब पढ़े लिखे और जनप्रतिनिधि भी कानून तोड़ेंगे तो आम जन का क्या कसूर जिन्हे कानून की पूर्ण जानकारी भी नहीं।