जहवाहर नवोदय विघालय कलोई के छात्रों का फूटा गुस्स प्राचार्य पर लगाए शराब पीकर पीटने के आरोप
न्होंने बताया कि स्कूल के प्राचार्य आरआर तिवारी शराब पीकर उनके साथ मारपीट करते हैं। मैस के खाने की क्वालिटी भी एकदम खराब है। छात्र मोहित के अनुसार दो साल से उन्हें डृेस नहीं दी गई है और प्राचार्य के अलावा चौकीदार भी उनके साथ मारपीट करता है। बहादुरगढ़ के सागर व पवन ने बताया कि उनके घर से जो भी खाना आता है
झज्जर के जवाहर नवोदय विद्धालय कलोई के छात्रों ने आज स्कूल मैनेजमेंट की कार्यप्रणाली से नाराज होकर न केवल कक्षाओं का बहिष्कार किया बल्कि साथ ही प्राचार्य पर शराब पीकर गाली देने व पीटने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उन्हें स्कूल का चौकीदार तक पीट देता है और साथ ही उनकी बेइज्जती की जाती है। जबकि दूसरी तरफ प्राचार्य ने छात्रों के आरोपों को सिरे से नकार दिया है। छात्र अंकित का कहना है कि उन्हें रोज सरकारी नियम के अनुसार आधा लीटर दूध मिलना चाहिए मगर यहां उन्हें केवल 200 एमएल दूध दिया जा रहा है। बच्चों के हिस्से का राशन मैनेजमेंट खा रही है। उन्होंने बताया कि स्कूल के प्राचार्य आरआर तिवारी शराब पीकर उनके साथ मारपीट करते हैं। मैस के खाने की क्वालिटी भी एकदम खराब है। छात्र मोहित के अनुसार दो साल से उन्हें डृेस नहीं दी गई है और प्राचार्य के अलावा चौकीदार भी उनके साथ मारपीट करता है। बहादुरगढ़ के सागर व पवन ने बताया कि उनके घर से जो भी खाना आता है उसे खाने नहीं दिया जाता जबकि परिजन कभी कभी मिलने आते हैं तो उनके लिए घर का खाना ले आते हैं। कैंटीन के माध्यम से लूट मचाने का आरोप भी छात्रों ने लगाया है। उनका कहना है कि घर से कभी फ्रूट आ जाता है तो उसमें से भी ज्यादातर स्टाफ के लोग खा जाते हैं। इसी बात से परेशान होकर आज उन्होंने कक्षाओं का बहिष्कार कर दिया और स्कूल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।दूसरी ओर इस मामले में स्कूल के प्राचार्य आर आर तिवारी से बात की गई तो उन्होंने छत्रों के आरोपों से सिरे से नकार दिया और कहा कि वे शराब नहीं पीते। उन्होंने कहा कि उनकी कार्यशैली के बारे में स्कूल के अन्य स्टाफ से पूछा जा सकता है। बकौल् तिवार सरकारी नियम से जो पैसा स्कूल के लिए आता है उसका सही इस्तेमाल किया जाता है।