प्रदेश सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा जब भाजपा सत्ता से बहार थी तब भाजपा के नेताओ ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करते हुए किसानो के लागत मूल्य से दोगना मूल्य की मांग रखी थी
कलायत के विधायक व पूर्व पेट्रोलियम मंत्री जयप्रकाश ने मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा पर बोलते हुए कहा इस यात्रा का फायदा तो तभी होगा जब मुख्यमंत्री हर हल्के में कम से कम एक कार्य का उद्घाटन करके जाए जो उन्होंने घोषणा की हुई है जैसे कलायत में महाराणा प्रताप कॉलेज हो या फिर राजौंद में पानी और सीवरेज की समस्या हो मुख्यमंत्री जी इनका उद्घाटन करके जाए।
मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा का फायदा तभी होगा जब मुख्यमंत्री जिस इलाके में जाए उसमे कम से कम एक घोषणा पूरी करके जाए - जय प्रकाश पूर्व पेट्रोलियम मंत्री व मौजूदा विधायक कलायत यात्रा को भूपिंदर सिंह हुड्डा ने अपने शासन काल के दौरान कांग्रेस के शीर्ष नेताओ के साथ भी की थी। मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा का फायदा तभी होगा जब मुख्यमंत्री जिस इलाके में जाए उसमे कम से कम एक घोषणा पूरी करके जाए जो अधूरी पड़ी हो। वरना जनता को भर्मित न करे सरकार। जनता को असली ख़ुशी तो तभी मिलेगी जब उनके काम होंगे वरना अपने अपने पार्टी का व्याख्यान तो चाहे साइकिल पर करे या बस में : जयप्रकाश कलायत के विधायक व पूर्व पेट्रोलियम मंत्री जयप्रकाश ने मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा पर बोलते हुए कहा इस यात्रा का फायदा तो तभी होगा जब मुख्यमंत्री हर हल्के में कम से कम एक कार्य का उद्घाटन करके जाए जो उन्होंने घोषणा की हुई हैजैसे कलायत में महाराणा प्रताप कॉलेज हो या फिर राजौंद में पानी और सीवरेज की समस्या हो मुख्यमंत्री जी इनका उद्घाटन करके जाए। मुख्यमंत्री से पत्रकारों के माध्यम से सवाल पूछते हुए जयप्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री एसवाईएल की खुदाई का कार्य कब से शुरू होगा। जिस तरफ जम्मू से प्रेस्डैंटल रेफेरंस्ल से धारा 370 हटाई गई है वैसे ही हरियाणा में भी प्रदेश सरकार प्रेस्डैंटल रेफेरंस्ल लाकर एसवाईएल की खुदाई करवाए। प्रदेश सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा जब भाजपा सत्ता से बहार थी तब भाजपा के नेताओ ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करते हुए किसानो के लागत मूल्य से दोगना मूल्य की मांग रखी थी। मुख्यमंत्री जी आज आपकी सरकार है असली फायदा तो तब होगा जब जन आशीर्वाद यात्रा के खत्म होने से पहले ही मुख्यमंत्री जी इसकी घोषणा करे। वरना सरकार जनता को भर्मित करने का कार्य न करे।