सोहना पुलिस पार्टी पर पथराव, कई पुलिस कर्मी हुए घायल...
सोहना के गाव बेरका में सेंट्रल पार्क व गाव के लोगो के बीच चल रहे जमीनी विवाद को लेकर गाव के पाँच नामजद युवक के अलावा दर्जन भर अन्य महिला पुरुषों ने पुलिस पार्टी पर हमला बोलते हुए तीन पुलिस कर्मियों को गंभीर रूप से घायल करते हुए |
सोहना (संजय राघव) || सोहना के गाव बेरका में सेंट्रल पार्क व गाव के लोगो के बीच चल रहे जमीनी विवाद को लेकर गाव के पाँच नामजद युवक के अलावा दर्जन भर अन्य महिला पुरुषों ने पुलिस पार्टी पर हमला बोलते हुए तीन पुलिस कर्मियों को गंभीर रूप से घायल करते हुए एक पुलिस कर्मी को बंधक बनाकर मोबाइल फोन व रुपये भी लूट लिए इतना ही नही आरोपीयो ने पुलिस पीसीआर को पूरी तरह से तोड़कर छतिग्रस्त कर दिया।मामला बीती देर रात उस समय का है जब पुलिस कंट्रोल रूम को सेंट्रल कंपनी के गार्ड ने सूचना दी कि बेरका गाव के कुछ लोग सेंट्रल पार्क में आये है और मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे है।जिस सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस पर पहले से ही घात लगाए बैठे लोगों ने पुलिस पार्टी पर हमला करते हुए एक पुलिस कर्मी को बंधक बना लिया।मौके से जान बचा कर भागे दो पुलिस कर्मियों ने पुलिस कर्मी के घर के अंदर बंधक बनाए जाने की सूचना अधिकारियों को दी जिसके बाद मौके पर भारी तादाद में पहुची पुलिस फोर्स ने कर्मी को छुड़ाया।इस मामले में पुलिस ने पाँच नामजद आरोपीयो के अलावा दर्जन भर अन्य महिला पुरुषों के खिलाफ 307 जैसी करीब आधा दर्जन संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।आपको बतादे की पुलिस पार्टी पर हमला करने वाले उक्त आरोपीयो ने दो दिन पहले सेंट्रल पार्क के इंचार्ज कर्नल संदीप दत्ता को भी व्हाट्सएप पर जान से मारने की धमकी दी थी।जिस पर पुलिस ने आरोपी बल्लू पूर्व सरपंच गाव बेरका के खिलाफ 323व 506 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हुआ है।