सोहना : चोरी करने आए चोरो ने किया परिवार के लोगों पर हमला, 2 लोग घायल...
गांव रानीका सिंघोला में बीती रात चोरों ने परिवार के लोगों पर हमला बोल दिया। चोरों ने एक युवक की गर्दन दबा कर उसे जान से मारने का प्रयास किया जब उसका दूसरा भाई उसे बचाने के लिए आया तो अज्ञात चोरों ने उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया ।
सोहना (संजय राघव) || गांव रानीका सिंघोला में बीती रात चोरों ने परिवार के लोगों पर हमला बोल दिया। चोरों ने एक युवक की गर्दन दबा कर उसे जान से मारने का प्रयास किया जब उसका दूसरा भाई उसे बचाने के लिए आया तो अज्ञात चोरों ने उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया ।मामले में अज्ञात चोर मोबाइल व नगदी लेकर बाइक से मौके से फरार हो गए । इस मामले में दोनों ही घायलों को सोहना के नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। वहीं पुलिस ने घायलों के बयान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है | पीड़ितों ने बताया कि बताया कि बीती रात जब वह दोनों भाई अपने कमरे में सोए हुए थे उनके कमरे का दरवाजा नहीं है उनके दोनों ही मोबाइल उनके पास रखे हुए थे। रात को उसके छोटे भाई के पास चोर जब मोबाइल उठा रहे थे इस दौरान उसकी आंख खुल गई तो चोरों ने उसके भाई की गर्दन दबा दी जिससे उसने शोर मचाने का प्रयास किया तो चोर उसके हाथ पर काट लिया । शोर सुनकर जब वह खड़ा हुआ तो चोरों ने उस पर पर एक मजबूत लोहे की चीज से हमला कर दिया व मौके से फरार हो गए घायल ने बताया कि जब उसे आहट हुई उसी दौरान चोरों ने उसकी गर्दन को दबाना शुरू कर दिया जब उसने गर्दन को छुड़ाना चाहा तो एक चोर उसके हाथ पर खा गया ।शोर सुनकर उसका भाई खड़ा हुआ तो भाई पर चोरों ने हमला कर दिया व चार दिवारी से कूदकर बाइक से चोर फरार हो गए। चोर नकदी व मोबाइल ले गए |