सितारगंज : एसडीएम और नोडल अधिकारी का किच्छा में किया औचक निरीक्षण और काटा चालान...
दुकानदारों के द्वारा नियमों का पालन ना करता पाया गया उनके विरुद्ध तुरंत नगद चालान किया गया इस कार्रवाई पर कई दुकानदारों के द्वारा विरोध भी किया गया नोकझोंक भी की गई मगर अधिकारी द्वारा एक ना सुनते हुए पच्चीस दुकानदारों के नगद चालान काटे काटे गए अधिकारी द्वारा सोलह हजार पांच सौ का जुर्माना वसूला एसडीएम विवेक प्रकाश और नोडल अधिकारी और अधिशासी अधिकारी संजीव मेहरोत्रा रेड क्रॉस सोसायटी अध्यक्ष अभिषेक सक्सेना ,जसपाल सिंह चंदन शिव कुमार मित्तल एवं नगरपालिका के कर्मचारी थे
सितारगंज किच्छा ( अश्वनी दीक्षित )|| सितारगंज जिला उधम सिंह नगर की तहसील किच्छा विदेशी करोना वायरस की महामारी जंग लड़ रहा है भारत देश की आवाम को जीत दिलाने के लिए नोडल अधिकारी द्वारा आज किच्छा में दल बल के साथ औचक निरीक्षण किया गया किच्छा की समस्त दुकानों का जाकर सोशल डिस्टेंस मार्क्स और सैनिटाइजर प्रयोग करने और दुकान के बाहर गोले बनाने को कहां गया सरकार द्वारा नियमों को लागू किया गया है उसकी वास्तविक स्थिति को देखने के लिए आज पहुंचे नोडल अधिकारी उनके द्वारा मेन बाजार सिद्धू गली बोरिंग गली पुराना अस्पताल रोड पुरानी गल्ला मंडी गुप्ता मार्केट मैं किया गया औचक निरीक्षण कई दुकानदारों के द्वारा नियमों का पालन ना करता पाया गया उनके विरुद्ध तुरंत नगद चालान किया गया इस कार्रवाई पर कई दुकानदारों के द्वारा विरोध भी किया गया नोकझोंक भी की गई मगर अधिकारी द्वारा एक ना सुनते हुए पच्चीस दुकानदारों के नगद चालान काटे काटे गए अधिकारी द्वारा सोलह हजार पांच सौ का जुर्माना वसूला एसडीएम विवेक प्रकाश और नोडल अधिकारी और अधिशासी अधिकारी संजीव मेहरोत्रा रेड क्रॉस सोसायटी अध्यक्ष अभिषेक सक्सेना ,जसपाल सिंह चंदन शिव कुमार मित्तल एवं नगरपालिका के कर्मचारी थे