सिरसा : प्रेम प्रसंग के चलते नुकीले हथियार से युवक की हत्या...
गांव रंगड़ी पर स्थित ईंट- भट्टे पर रात को प्रेम-प्रसंग के आरोप में एक युवक की नुकीले हथियार से हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह व डीएसपी नरसिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में पहुंचाया गया। मृतक युवक के भाई की शिकायत पर दो भाइयों सहित अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
सिरसा (सुरेंदर सैनी) || पंजाब के पटियाला जिला के गांव खरवा निवासी 22 वर्षीय प्रवीण पिछले कुछ समय से गांव रंगड़ी में स्थित ईंट भट्टे पर काम करता था। बताया जाता है कि प्रवीण का भट्ट्ठे पर ही काम करने वाली बिहार निवासी एक युवती से कुछ समय से पे्रम-प्रसंग चल रहा था। इस बारे युवती के भाइयों को पता चल गया। बीती रात को युवती के भाई संजय व गोविंद ने चार-पांच अन्य युवकों के साथ मिलकर पैदल जा रहे प्रवीण को रोक लिया। सभी ने मिलकर नुकीले हथियार से प्रवीण पर कई वार किए, जिससे वह लहुलूहान होकर गिर पड़ा। मौके पर उसकी मौत हो गई।सदर थाना से जांच अधिकारी रामकुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। शव पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में लाया गया है। पूछताछ में मामला प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान के आधार पर संजय, गोविंद व कुछ अन्य युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।