सिरसा जजपा नेता अजय चौटाला का बयान विधायक नैना चौटाला नहीं बनेगी मंत्री ............
मीडिया से बातचीत करते हुए अजय चौटाला ने कहा कि हरियाणा में सरकार धड़ल्ले से चलेगी। हम अब हरियाणा में भाजपा के जूनियर है , पहले भाजपा हमारी जूनियर थी , केंद्र में हम जूनियर थे , राजस्थान में भी हमने भैरो सिंह शेखावत की सरकार बनवाई थी।
सिरसा।जजपा नेता अजय चौटाला का बयान।विधायक नैना चौटाला नहीं बनेगी मंत्री।जजपा के दूसरे विधायकों को मंत्रिमंडल में करेंगे शामिल।कांग्रेस पर निशाना साधा।6 महीने तक सरकार के चलने के बयान पर किया पलटवार।कुछ लोग नुक्ताचिनी करते रहते है उनको अपना काम करना है हमें हरियाणा में जजपा के घोषणा पत्र की मांगों को लागू करेंगे।धड़ल्ले से सरकार चलेंगी हम भाजपा के जूनियर है , पहले भाजपा हमारी जूनियर थी।जजपा नेता अजय चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार में उनकी पत्नी नैना चौटाला मंत्री नहीं बनेगी जजपा के दूसरे विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल करेंगे कौन सा विधायक मंत्री बनेगा इसका फैसला सीएम मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला करेंगे। उन्होंने कांग्रेस द्वारा सरकार के 6 महीने तक चलने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कुछ लोग नुक़्ताचिनी करते रहते है उनको अपना काम करना है हमें हरियाणा में जजपा के घोषणा पत्र की मांगों को लागू करना है। उन्होंने कहा कि हमने हरियाणा को विकास की ओर लेकर जाना है। अजय चौटाला आज जाट धर्मशाला में अपने पुराने दोस्तों से मिलने पहुंचे थे जहाँ उनका जोरदार स्वागत किया गया। मीडिया से बातचीत करते हुए अजय चौटाला ने कहा कि हरियाणा में सरकार धड़ल्ले से चलेगी। हम अब हरियाणा में भाजपा के जूनियर है , पहले भाजपा हमारी जूनियर थी , केंद्र में हम जूनियर थे , राजस्थान में भी हमने भैरो सिंह शेखावत की सरकार बनवाई थी।