सिरसा के किसान पिछले 5 दिनों तक माइनर में पानी की मांग को लेकर बैठे धरने पर
सिरसा के गांव गीगोरानी में पिछले 5 दिनों से माइनर में बैठे सैंकड़ो किसान धरना प्रदर्शन कर रहे थे ! लेकिन सीएम के आश्वाशन के बाद किसानो ने अपना धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया था ! किसानो को आश्वाशन दिया गया था की जल्द ही गीगोरानी माइनर में पुरा पानी पहुँच जायेगा
सिरसा (सुरेंद्र सैनी) || किसान पिछले 5 दिनों तक माइनर में पानी की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे सीएम मनोहर लाल के आश्वासन के बाद किसान प्रतिनिधिमंडल सिरसा के उपायुक्त अशोक गर्ग से मिला था सिरसा के गिगोरानी में माइनर में पानी नही आने और नहर की मरम्मत में भर्ष्टाचार करने वाले अधिकारियो के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसान 10 दिनों तक माइनर में पानी देने का सीएम ने दिया था आश्वासन सीएम के आश्वासन पर गीगोरानी माइनर में आज पानी आने पर किसानों ने जताई खुशी सीएम मनोहर लाल खटटर का किसानों ने जताया आभार किसान माइनर में पानी नहीं आने और नहर में भष्टाचार करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पिछले पांच दिनों से माइनर में ही महिलाओ और छोटे बच्चो सहित सभी बैठे धरने पर |अखिल भारतीय स्वामीनाथन संघर्ष समिति के राष्टीय अध्यक्ष विकल पचार ने बताया कि सीएम के आश्वासन के बाद सिरसा के उपायुक्त अशोक गर्ग से किसानो का प्रतिनिधिमंडल मिला था ! किसानो को लिखित में आश्वाशन दिया गया था की जल्द ही गीगोरानी माइनर में पानी पूरा होगा ! आज इस क्षेत्र के 10 गांव में ख़ुशी का माहौल है पिछले 10 सालो से माइनर में पूरा पानी नहीं मिल रहा था लेकिन सीएम के आश्वाशन के बाद आज किसानो को पूरा पानी मिला है !