सिरफिरे आशिक का सनसनीखेज कारनामा कैमरे में हुआ कैद
साइबर सिटी में सिरफ़िर आशिक का सनसनीखेज कारनामा कैमरे में कैद हुए है.....दरअसल दोहपर करीब साढ़े 12 बजे सिटी के भवानी एनक्लेव की गली नंबर 4 में रहने वाली नाबालिका के घर यह 25 वर्षीय विपिन नाम का शख्स हथियार (कट्टे)के साथ पहुंचा और 16 साल की नाबालिका से जबरन शादी की ज़िद करने लगा
गुरुग्राम-:नाबालिका के घर कट्टा लेकर पहुंचा सिरफिरा आशिक कट्टा कनपट्टी पर लगा करने लगा 16 वर्षीय नाबालिका से शादी करवाने की ज़िद पुलिस के सामने ही कनपट्टी पर कट्टा लगाए 25 वर्षीय विपिन नाम के युवक को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तारसिटी के भवानी एनक्लेव के गली नंबर 4 की वारदात गुरुग्राम पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर की मामले की तफ्तीश शुरूसाइबर सिटी में सिरफ़िर आशिक का सनसनीखेज कारनामा कैमरे में कैद हुए है.....दरअसल दोहपर करीब साढ़े 12 बजे सिटी के भवानी एनक्लेव की गली नंबर 4 में रहने वाली नाबालिका के घर यह 25 वर्षीय विपिन नाम का शख्स हथियार (कट्टे) के साथ पहुंचा और 16 साल की नाबालिका से जबरन शादी की ज़िद करने लगा...... और अपने मंसूबो में कामयाब न होते देख इसने देसी कट्टा निकाल कर अपनी कनपट्टी पर रख ड्रामा शुरू कर दिया........वही इस मामले की सूचना गुरुग्राम पुलिस को दी गयी जिसके बाद मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस के सामने भी इस सिरफ़िरे आशिक का हाई वोल्टेज ड्रामा जारी रहा........बहरहाल गुरुग्राम पुलिस ने इस युवक को गिरफ्तार कर इसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज तफ्तीश शुरू कर दी है.