सिंगरौली :- बगैर गोदामों के बनाए गए खरीदी केंद्र बारिश में भीगा अनाज....
सिंगरौली जिले में बगैर गोदाम के बनाये गए खरीदी केंद्रों में रखे गए अनाज बारिश में भीगने से खराब हो रहे हैं, तो कई जगह जिम्मेदारों की लापरवाही से,अनाज रखने के लिए छाया तक नहीं बनाया गया है बैढ़न में बनाये गए खरीदी केंद्र गोदाम की हालत सबसे अधिक खराब है यहां गोदामों में खुले आसमान के नीचे पूरा अनाज रखा गया है |
सिंगरौली, मध्यप्रदेश (उपेन्द्र दुबे) || सिंगरौली जिले में बगैर गोदाम के बनाये गए खरीदी केंद्रों में रखे गए अनाज बारिश में भीगने से खराब हो रहे हैं, तो कई जगह जिम्मेदारों की लापरवाही से,अनाज रखने के लिए छाया तक नहीं बनाया गया है बैढ़न में बनाये गए खरीदी केंद्र गोदाम की हालत सबसे अधिक खराब है यहां गोदामों में खुले आसमान के नीचे पूरा अनाज रखा गया है जहां बारिश में अनाज भीग गया है जिसमें लाखों रुपये के अनाजों के नुकसान होने की आसंका जताई जा रही हैं |इसके बाद भी गोदाम के लिए कोई विभागीय पहल नहीं दिख रहा जोरदार बारिश ने खोली सरकारी दावों की पोल खरीदी केंद्र पर रखा अनाज भीगा सड़ने की कगार पर लाखों का अनाज अब अनाजों को सुखाने के लिए धूप में रखा जा रहा है, खुले में अनाज रखे होने के कारण बारिश के बावजूद कोई नुकसान न होने का विभाग का दावा है वहीं खरीदी अधिकारी दिवाकर सिंह ने बताया की सभी किसानों को मैसेज कर दिया गया है बरसात से कोई नुकसान नहीं पहुंचा है जो थोड़ी बहुत अनाज भीगे हैं उन्हें धूप में रखकर सुखाया जा रहा है |