सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान भीड़ इकट्ठा करने के लिए अश्लील डांस के वायरल वीडियो पर भी बोले संजय शर्मा
कैथल में भाजपा कार्यकर्ताओं की लड़ाई पर खुलकर बोले बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा कहा- दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान भीड़ इकट्ठा करने के लिए अश्लील डांस के वायरल वीडियो पर भी बोले शर्मा।कहा- ऐसा करना अशोभनीय, पूरे प्रदेश में यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं को ऐसा नहीं करने की दी गयी है हिदायत।
कैथल में मुख्यमंत्री की जनसभा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की जूतम-पैजार से बीजेपी की खूब किर किरी हो रही है। मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा में तरह की घटनाओं से बचने के लिए अब कार्यकर्ताओं को हिदायतें जारी की जा रही हैं। बुधवार को बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा बहादुरगढ़ में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा को सफल बनाने के तमाम निर्देश कार्यकर्ताओ को जारी किए। पत्रकारों से बातचीत में संजय शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को जन आशीर्वाद यात्रा 25 अगस्त को झज्जर जिले के बेरी हल्के में प्रवेश करेगी। जहां से यात्रा बहादुरगढ़ आएगी। बहादुरगढ़ में सीएम की इस यात्रा का जोरदार स्वागत किया जाएगा। यात्रा बहादुरगढ़ हल्के के तमाम बड़े गांवों से होकर गुजरेगी और शाम के समय बहादुरगढ़ की सब्जी मंडी में एक जनसभा का आयोजन किया जाएगा। इस यात्रा का उद्देश्य बीजेपी के 5 साल के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों के बारे में लोगों को बताना है। संजय शर्मा का कहना है को आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ही प्रदेश में अपनी सरकार बनाएगी। पत्रकारों द्वारा कैथल में हुई भाजपा कार्यकर्ताओं की जूतमपैजार के सवाल पर उन्होंने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। संजय शर्मा का कहना है कि पार्टी के कार्यक्रम से उस लड़ाई को कोई लेना देना नहीं है। यह दो आदमियों की आपसी लड़ाई थी। लेकिन अब दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान भीड़ इक्कठी करने के लिए करवाये गे अश्लील डांस वीडियो पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं को ऐसा नहीं करने के लिए कहा गया है। अगर फिर भी कोई कार्यकर्ता ऐसा करता है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।