सोहना कावड़ियों के शव घर पहुंचने पर छाया मातम
सोहना ढाणी पहुंचे उस समय आसपास क्षेत्र के हजारों लोग मौके पर जमा हो गए ..गांव में जिसने सुना वह मृतकों के घर की तरफ दौड़ पड़ा तीनों ही मृतक युवकों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है... जिसमें से दो कुंवारे थे वह एक शादीशुदा जिसकी शादी अभी हुई थी
सोहना कावड़ियों के शव गांव सोहना ढाणी में पसरा मातम बीती रात पलवल के समीप कैंटर पलटने से हुआ था हादसा मृतकों में दो युवक सोहना ढाणी व एक युवक रायसिना का बताया जा रहा है इस हादसे में करीब 20 लोग गंभीर रूप से घायल चार की हालत गंभीरगांव सोहना की ढाणी के 3 कांवड़ियों की मौत के बाद गांव में पूरी तरह से मातम पसर गया... आज सुबह जब तीनों कावड़ियों का शव गांव पहुंचा का शव तो चारों तरफ हाहाकार मच गया ...पूरे गांव में एक भी चूल्हा नहीं जला मरने वालों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है ..वही इस हादसे में चार युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है जो आईसीयू में भर्ती हैं ...यह दुर्घटना बीती रात पलवल के समीप कैंटर का टायर फटने से हुई थी इसमें करीब 20 लोग घायल बताए जा रहे हैआज सुबह जब तीनों युवकों के शव गांव सोहना ढाणी पहुंचे उस समय आसपास क्षेत्र के हजारों लोग मौके पर जमा हो गए ..गांव में जिसने सुना वह मृतकों के घर की तरफ दौड़ पड़ा तीनों ही मृतक युवकों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है... जिसमें से दो कुंवारे थे वह एक शादीशुदा जिसकी शादी अभी हुई थी ...गौरतलब है कि बीती रात गांव से करीब 25 लोगों का एक दल हरिद्वार कावड़ लेने के लिए गया हुआ ...लेकिन जब पलवल के समीप पहुंचा तो कैंटर का टायर फट गया वह सड़क पर एक बड़ा हादसा घटित हो गया... इस हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार की हालत गंभीर बनी हुई है ... इस हादसे में 18 युवक गंभीर रूप से घायल हैं ... गांव के लोगों ने सरकार से सभी मृतकों को मुआवजा देने की मांग की है ...इस दर्दनाक हादसे के बाद सोहना विधायक व प्रशासन की तरफ से पीड़ितों को सांत्वना देने नहीं पहुंचा