अलीपुर में गन्दे नाले के अंदर युवक का शव मिलने से फैली सनसनी
अलीपुर में गन्दे नाले के अंदर युवक का शव मिला। युवक के दोनो पैर बंधे हुए थे। मृतक युवक 11 सितम्बर से था लापता। युवक ट्रांसपोर्ट पर ब्रोकर का करता था काम मृतक युवक का नाम मनीष करीब 22 साल उम्र है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर की जांच शुरू की नरेला इंडस्ट्रियल एरिया थाना क्षेत्र के रहने वाला मनीष ब्रोकर का काम करता था और 11 सितंबर से लापता था। परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करा रखी थी और सब जगह है मनीष की तलाश की जारी थी। आज ओल्ड नेशनल हाईवे के किनारे अलीपुर में गंदे नाले के अंदर एक शव मिला। शव को बाहर निकाला गया तो वह शव के पैर बंधे हुए थे। इससे साफ था कि युवक को हत्या कर नाले में फेंका गया है। जब राहगीरों ने देखा तो इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी।
- बाहरी-उत्तरी दिल्ली के थाना एन आई ऐ एरिया के अलीपुर में गन्दे नाले के अंदर युवक का शव मिला। युवक के दोनो पैर बंधे हुए थे। मृतक युवक 11 सितम्बर से था लापता। युवक ट्रांसपोर्ट पर ब्रोकर का करता था काम मृतक युवक का नाम मनीष करीब 22 साल उम्र है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर की जांच शुरू की नरेला इंडस्ट्रियल एरिया थाना क्षेत्र के रहने वाला मनीष ब्रोकर का काम करता था और 11 सितंबर से लापता था। परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करा रखी थी और सब जगह है मनीष की तलाश की जारी थी। आज ओल्ड नेशनल हाईवे के किनारे अलीपुर में गंदे नाले के अंदर एक शव मिला। शव को बाहर निकाला गया तो वह शव के पैर बंधे हुए थे। इससे साफ था कि युवक को हत्या कर नाले में फेंका गया है। जब राहगीरों ने देखा तो इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर आई और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जब शव की शिनाख्त हुई तो यह शव मनीष का ही निकला जो 11 सितंबर से लापता था। मनीष को हत्या कर फेंका गया या नाले में डुबोकर मारा गया वह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही साफ हो पाएगा। यह नाला नरेला इंडस्ट्रियल एरिया की तरफ से ही आता है और शव पुराने हाईवे किनारे नाले में ही बरामद हुआ है । अब यह जांच का विषय है कि शव को यहीं पर फेंका गया या पीछे से तैर कर यहां आया है । फिलहाल दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है कि आखिर कार किन लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है और उनका क्या मकसद था। इस घटना से पूरे एरिया डर में है क्योंकि इस तरह से अचानक किसी एक शख्स का गायब होना और फिर इस तरह से शव का मिलना चिंता का विषय है जरूर है । अब देखने वाली बात होगी कि कितनी जल्दी पुलिस मनीष के हत्यारों तक पहुंच पाती है।