पानीपत इसराना से परिवहन मंत्री रहे कृष्णलाल पंवार व् समालखा से शशिकांत को किया सत्ता से बाहर
पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार महिपाल ढांडा ने चुनाव जीत लिया है उन्होंने जननायक जनता पार्टी के देवेंद्र कादयान को लगभग 22000 वोटों से हराकर जीत हासिल की ढांडा ने कहा कि यह उनके कार्यकर्ताओं की जीत है। उन्होंने कहा की चुनाव परिणाम बेशक मनमाफिक नहीं आए हो लेकिन भारतीय जनता पार्टी फिर से प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है
प्रदेश में जनता का फैसला सामना आ चूका हे ,पानीपत में बीजेपी को जनता ने दी दो सीट जबकि दो गयी कांग्रेस के खाते में ,पानीपत इसराना से परिवहन मंत्री रहे कृष्णलाल पंवार व् समालखा से शशिकांत को किया शता से बाहर ,महिपाल ढांडा ग्रामीण से दोबारा मिला जनता का आशीर्वाद ,पानीपत शहरी से प्रमोद विज को मिला मौका ,सभी विजेता प्रत्याशियो ने जताया जनता का धन्यवाद ,सभी ने जीत का जश्न मनाया और अपने क्षेत्रो में निकला विजयी झुलुश ,पानीपत शहरी विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी प्रमोद विज चुनाव जीत गए हैं। प्रमोद विज ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के संजय अग्रवाल को लगभग 40,000 वोटों के अंतर से हराया। मीडिया से बातचीत के दौरान विज ने कहा की योजनाबद्ध तरीके से शहर में विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय शहर की जनता और कार्यकर्ताओं को देते हुए कहा कि यह सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि लोगों से सुझाव लेकर शहर में विकास कार्य करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार महिपाल ढांडा ने चुनाव जीत लिया है उन्होंने जननायक जनता पार्टी के देवेंद्र कादयान को लगभग 22000 वोटों से हराकर जीत हासिल की ढांडा ने कहा कि यह उनके कार्यकर्ताओं की जीत है। उन्होंने कहा की चुनाव परिणाम बेशक मनमाफिक नहीं आए हो लेकिन भारतीय जनता पार्टी फिर से प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है वंही समालखा से कांग्रेसी प्रत्याशी धरम सिंह छोकर व् इसराना से बलबीर वाल्मीकि ने भी पार्टी आलाकमान का किया धन्यवाद और जताया जनता का आभार ,