Rohtak: प्रदर्शन कर रहे एमबीबीएस छात्रों से मिलने पहुँचे कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला || P24 News
प्रदर्शन कर रहे एमबीबीएस छात्रों से मुलाकात करने के लिए कांग्रेस नेता रणजीत सुरजेवाला पहुंचे रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि खट्टर सरकार गरीब परिवारों को डॉक्टरी शिक्षा से दूर रखना चाहती हैइसलिए वह बोर्ड पॉलिसी ला रही है।
Haryana || Neha Rajput || प्रदर्शन कर रहे एमबीबीएस छात्रों से मुलाकात करने के लिए कांग्रेस नेता रणजीत सुरजेवाला पहुंचे रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि खट्टर सरकार गरीब परिवारों को डॉक्टरी शिक्षा से दूर रखना चाहती है इसलिए वह बोर्ड पॉलिसी ला रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से बांड पॉलिसी को वापस लेने की मांग करती है साथ ही उन्होंने कहा कि यदि सरकार बच्चों को पढ़ाने में असमर्थ है तो वह सरकारी कॉलेजों को बंद ही क्यों ना कर देती। गौरतलब है कि बांड पॉलिसी के खिलाफ एमबीबीएस छात्र पिछले 1 हफ्ते से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं
पिछले 1 हफ्ते से बोर्ड पॉलिसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे एमबीबीएस छात्रों से मिलने के लिए तमाम विपक्षी नेता जा रहे हैं उसी कड़ी में छात्रों को समर्थन देने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला भी पीजीआई परिसर में पहुंचे ।उन्होंने कहा की ग़रीब-मध्यम वर्ग के MBBS छात्रों से 10 लाख का प्री-पेड बांड भरवाना घोर अन्याय है।ये अलोकतांत्रिक है व ग़रीब के बच्चे को सस्ती सरकारी शिक्षा से दूर रखने का षड्यंत्र है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की MBBSकी पढ़ाई को मलाई खाने की संज्ञा देने का खट्टर-दुष्यंत की जोड़ी का रवैया सरासर ही ग़लत है और रोहतक PGI में खट्टर सरकार की बांड नीति के खिलाफ धरने पर बैठे छात्रों की मांगें जायज़ हैं। कांग्रेसी नेता ने सरकार के इस तानाशाही रवैये की घोर निंदा करते हुए बच्चो की समस्या को सुना और उन्हें आश्वासन दिया की वो उनकी हर संभव से संभव मदद करेंगे