कच्चे कर्मचारियों ने मांगा वेतन, मांग पूरी नहीं तो सीएम को दिखाएंगे काले झंडे
प्रदर्शन कर अगुवाई कर रहे जिला प्रधान राजकुमार घिकाड़ा ने कहा कि विभाग के आला अधिकारी अपने कार्यालय से नादारद रहते हैं। ऐसे में कच्चे कर्मचारियों को चार माह से वेतन के लिए भटकना पड़ रहा है। वहीं कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर अनेकों बार सरकार को अवगत करवा चुके हैं।
चरखी दादरी, 20 अगस्त (निस) : जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को पिछले चार माह से वेतन नहीं मिल रहा। वहीं उनकी विभिन्न मांगें हैं, जिनको सरकार व आला अधिकारियों द्वारा पूरी नहीं की जा रही है। ऐसे में कर्मचारियों ने कई संगठनों के साथ मिलकर लघु सचिवालय पहुंचकर बवाल काटा और रोष प्रदर्शन करते हुए सीएम के दादरी दौरे के दौरान काले झंडों से विरोध करने का फैसला लिया। इस दौरान कर्मचारियों ने सीएम के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा।जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी विभाग के कार्यालय में एकत्रित होते हुए जुलूस की शक्ल में लघु सचिवालय की ओर कूच किया। कर्मचारियों ने रोष प्रदर्शन करते हुए सरकार व आला अधिकारियों पर आरोप लगाया कि पिछले चार माह से वेतन नहीं मिला है। जिसके चलते कर्मचारियों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों के प्रदर्शन को नगर पार्षदों सहित कई संगठनों ने समर्थन भी दिया।प्रदर्शन कर अगुवाई कर रहे जिला प्रधान राजकुमार घिकाड़ा ने कहा कि विभाग के आला अधिकारी अपने कार्यालय से नादारद रहते हैं। ऐसे में कच्चे कर्मचारियों को चार माह से वेतन के लिए भटकना पड़ रहा है। वहीं कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर अनेकों बार सरकार को अवगत करवा चुके हैं। बावजूद इसके उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया। ऐसे में कर्मचारियों ने फैसला लिया है कि आगामी एक सितंबर को दादरी आगमन पर सीएम मनोहर लाल का काले झंडों से विरोध करेंगे। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की मुख्य मांगे चार माह का बकाया वेतन का भुगतान उपायुक्त रेट लागू करना, सभी कच्चे कर्मचारियों का पी.एफ. ई.एस.आई. के खाते खोले जाए तथा बैंक खातों से अनुसार वेतन का भुगतान की मांग शामिल हैं। प्रदर्शन के बाद कर्मचारियों ने सीएम के नाम डीसी को ज्ञापन भी सौंपा।