जनहित की खबर दिखाने पर उकलाना के पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज करने पर रणदीप सुरजेवाला ने की निंदा और खट्टर साहब को अहम और वहम हो गया है जनता वोट की चोट से उनका अहम और वहम दोनों निकालेगी

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने उकलाना में पत्रकार द्वारा सरकार की नाकामियों की खबर दिखाने पर उसके खिलाफ पर्चा कर देने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यूपी से लेकर हरियाणा तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार अहंकार ग्रस्त है यूपी में मिड डे मील में नमक के साथ रोटी परोसने पर पत्रकार द्वारा दिखाई

जनहित की खबर दिखाने पर उकलाना के पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज करने पर रणदीप सुरजेवाला ने की निंदा और खट्टर साहब को  अहम और वहम हो गया है जनता वोट की चोट से उनका अहम और वहम दोनों निकालेगी

जनहित की खबर दिखाने पर उकलाना के पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज करने पर रणदीप सुरजेवाला ने की निंदा और खट्टर साहब को  अहम और वहम हो गया है जनता वोट की चोट से उनका अहम और वहम दोनों निकालेगी कैथल में आज कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला  ने उकलाना में पत्रकार द्वारा सरकार की नाकामियों की खबर दिखाने पर उसके खिलाफ पर्चा कर देने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यूपी से लेकर हरियाणा तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार अहंकार ग्रस्त है यूपी में मिड डे मील में नमक के साथ रोटी परोसने पर पत्रकार द्वारा दिखाई खबर पर यूपी सरकार ने पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया उसी तरह हरियाणा के सरकारी गोदामों में अनाज लापरवाही से सड़ रहा था और उसकी खबर पत्रकार ने दिखाई तो दोषियों पर कार्रवाई करने की बजाय उस पत्रकार के खिलाफ पर्चा दर्ज कर दिया यह निंदनीय है यह खट्टर सरकार का क्रूर चेहरा दिखाता है पत्रकारों को जनता के मुद्दे उठाने और सच्चाई दिखाने से कोई रोक नहीं सकता खट्टर सरकार को अहम और वहम हो गया है आने वाले समय में हरियाणा की जनता उनको सबक सिखाएगी गौरतलब है कि उकलाना के पत्रकार अनूप कुंडू ने एक खबर चलाई की उकलाना  के सरकारी गोदामों में अधिकारियों की लापरवाही की वजह से अनाज भीगा  और अब  सड़ रहा है अंकुरित हो गया है बदबू फैला रहा है यह खबर अधिकारियों को रास नहीं आई और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने की वजह पत्रकार अनूप कुंडू पर ही मामला दर्ज करवा दिया। यह अनाज बाद में सरकरी डिपू के माध्यम से स्कूल व गरीब वर्ग में वितरित होता है